सोनीपत/खरखौदा: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली का तरफ जाना जारी है. अभी किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं. इस आंदोलन में हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों को कई संगठनों का साथ भी मिल रहा है.
इसी कड़ी में खरखौदा मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने का एलान किया है. साथ ही ये भी फैसला लिया है कि आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को खरखौदा अनाज मंडी में हड़ताल रखी जाएगी.
खरखौदा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नरेश दहिया ने कहा कि मंगलवार को खरखौदा अनाज मंडी में हड़ताल रखी जाएगी. किसान आज अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतर आया है. ऐसे में किसानों की मांग और उसके संघर्ष को एसोसिएशन पूरा समर्थन देती है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर किसानों ने की नारेबाजी
उन्होंने कहा कि किसान आज आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड़ में है और वो किसान के साथ खड़े होने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एसोसिएशन की साथ हड़ताल के साथ ही आढ़ती कुंडली बॉर्डर पर भी किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंच सकते हैं.