ETV Bharat / briefs

किसान की बेटी बनीं हरियाणा की 3rd टॉपर, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम - Haryana news

जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.

हरियाणा की 3rd टॉपर
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:40 AM IST

जींद: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.


हरियाणा में तीसरे स्थान पर रही गीता ने बताया कि उसकी जिद थी कि वो 12वीं में प्रदेश में टॉप करेगी. घंटों सेल्फ स्टडी करने और कड़ी मेहनत करने के बाद उसे ये स्थान मिला. गीता ने कहा कि वो आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करेंगी.

हरियाणा की 3rd टॉपर


किसान परिवार में जन्मीं गीता की मां नीतू का कहना है कि गीता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी है. छुट्टियों में भी गीता पूरी लगन के साथ पढ़ाई करती थी. उन्हें गीता पर गर्व है, इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.

जींद: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जींद के उचाना के करसिंधु गांव की गीता ने प्रदेश भर में 491 अंकों के साथ आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहीं. गीता कन्या गुरुकुल खरल नरवाना में पढ़ती हैं.


हरियाणा में तीसरे स्थान पर रही गीता ने बताया कि उसकी जिद थी कि वो 12वीं में प्रदेश में टॉप करेगी. घंटों सेल्फ स्टडी करने और कड़ी मेहनत करने के बाद उसे ये स्थान मिला. गीता ने कहा कि वो आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करेंगी.

हरियाणा की 3rd टॉपर


किसान परिवार में जन्मीं गीता की मां नीतू का कहना है कि गीता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी है. छुट्टियों में भी गीता पूरी लगन के साथ पढ़ाई करती थी. उन्हें गीता पर गर्व है, इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.





 एंकर --  हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्ट संकाय में उचाना उपमंडल के करसिंधु गांव की बेटी गीता पुत्री कृष्ण ने 491 अंक प्राप्त करके प्रदेश में तीसरा स्थान पर रही। गीता कन्या गुरूकुल खरल नरवाना में पढ़ाई करती है। हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत नाना धूप सिंह के पास खरल गांव में वो रहती है। इससे पहले 10 वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक गीता ने प्राप्त करके जिले में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया था। प्रदेश में टॉप तीन स्थान में आने वाली गीता आईएएस बनना चाहती है। 



गीता ने बताया कि दसवीं कक्षा में भी वह प्रदेश में टॉप पर आना चाहती थी लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी वो ये मुकाम प्राप्त नहीं कर सकी। 12वीं कक्षा में इस बार प्रदेश में टॉप करने की जिद्द अपने आप से करके कड़ी मेहनत की। वो पहले स्थान पर तो नहीं आ सकी लेकिन तीसरा स्थान उसे प्राप्त हुआ। वह कभी-कभी मोबाइल को यूज करती थी लेकिन मोबाइल से परीक्षाओं के दिनों में पूरी तरह से दूर रही। देर रात तक 12 बजे तक पढ़ाई की। कभी भी ट्यूशन एग्जाम के दिनों में वो नहीं लगी। हर विद्यार्थियों को चाहिए कि वो कड़ी मेहनत करें।



दो भाईयों से बड़ी गीता शुरू से ही कन्या गुरूकुल गैंडा खेड़ा पढ़ाई करती है। गीता ने बताया कि शुरू से ही उसका उद्ेश्य आईएएस बन कर देश की सेवा करना है। इस उद्ेश्य को पूरा करने के लिए निरंतर उसके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ नाना धूप सिंह ने प्रेरित किया। अब वो अपने आईएएस बनने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करेंगी। परिवार के सदस्यों ने भी उनका पूरा सहयोग पढ़ाई को लेकर किया है। जब भी वो स्कूल के अवकाश के दौरान घर आती थी तो उसके परिवार के सदस्य कभी भी घर का काम करने के लिए नहीं कहते थे। परिवार के सदस्यों   ने हमेशा मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।गीता के पिता कृष्ण तीन एकड़ की खेती करते है तो मां गृहिण है। किसान परिवार में पैदा हुई गीता ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करके गांव का नाम रोशन किया है। 

बाइट - गीता , टॉपर


 
मां नीतू देवी ने कहा कि शुरू से ही गीता कहती थी कि वो प्रदेश में स्थान प्राप्त करेंगी। दसवीं कक्षा में उसने कड़ी मेहनत की लेकिन स्थान प्राप्त नहीं किया। अब 12वीं कक्षा में वो प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही। वो जब भी छुट्टियों घर आती थी तो पढ़ाई करती रहती थी। 

बाइट --नीतू देवी , गीता की माँ 





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.