फतेहाबाद: टोहना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आंखों के जांच और उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में इलाके के लोग शामिल होकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं.
शिविर के आयोजन से पहले इलाके में एक सर्वे किया गया. जिसमें आंखों के मरीजों को सूचीबद्ध किया गया. सूची में हजारों लोगों का नाम शामिल था. जिसके बाद लोगों के उपचार के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगों के आंखों संबंधित उपचार किए जा रहे हैं. जिसमें दवाईयों से लेकर चश्मे तक नि:शुल्क वितरीत किए जा रहे हैं.
इसकी शुरुआत गत माह की आरंभ में ग्रामीण क्षेत्रों से किया गया. इस समय शिविर में प्रतिदिन हजारों लोग जुटते हैं. इस कैंप में मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी जाती है. वहीं नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किये जा रहे हैं.