भिवानी: कोविड-19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बचाव और जागरूकता लाने के उद्देश्य से 6 जून 2020 को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का मॉक टेस्ट 4 जून को शाम 3 बजे से 4 बजे तक होगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शिक्षा बोर्ड कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है. इस भावना से प्रेरित होकर हरियाणा के साथ-साथ देश भर से 1 लाख 23 हजार विद्यार्थी अबतक अपना पंजीकरण करा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 6 जून को शाम 3 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किसी प्रकार की कठिनाई ना आए इसके लिए शिक्षा बोर्ड 4 जून 2020 को ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराने जा रहा है.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यह मॉक टेस्ट 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर आयोजित किया जाएगा. प्रश्नों के साथ- साथ संभावित उत्तरों पर आधारीत चार विकल्प दिए जाएंगे. जिनमें से एक सही उत्तर का चुनाव किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के आधार पर परिणाम उसी समय स्क्रीन पर दिखाई देगा. विद्यार्थियों को उसी समय पता लग जाएगा कि उसके कितने प्रश्नों के उत्तर ठीक हैं.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बड़े स्तर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि सभी पंजीकृत विद्यार्थी इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो यह अपने आप में अनूठा प्रयोग होगा. उन्होंने आगे बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तैयार करने वाली संस्था इस प्रतियोगिता को रिकॉर्ड में सम्मिलित करने के संबंध में कार्रवाई कर रही है.