सोनीपतः कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा पूरे हरियाणा में जारी है. इसी बीच जब ये यात्रा गोहाना पहुंची तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं.दरअसल गोहाना में कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा आम जनता के लिए जी का जंजाल बन गई. गोहाना पानीपत मार्ग NH- 71A पर रॉन्ग साइड से कांग्रेस का काफिला गुजर रहा था.
यहां न सिर्फ कानून को ताक पर रखा गया बल्कि लोगों की जिंदगी के लिए भी खतरा पैदा किया गया. हैरानी की बात है कि चुनावी मौसम में जनता के लिए तमाम वादे और सुरक्षा के दावे करने वाले नेता ही इसमें शामिल थे.