ETV Bharat / briefs

रॉन्ग साइड से गुजरी कांग्रेस की बस यात्रा, नियमों की उड़ाई धज्जियां - congress-parivartan-bus-yatra

कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का ध्यान नहीं रखा गया. इस यात्रा में कांग्रेस के कद्दावर नेता शामिल हैं, इसके बावजूद नियमों का उल्लघंन किया गया.

रॉन्ग साइड से गुजरी कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 6:13 PM IST

सोनीपतः कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा पूरे हरियाणा में जारी है. इसी बीच जब ये यात्रा गोहाना पहुंची तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं.दरअसल गोहाना में कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा आम जनता के लिए जी का जंजाल बन गई. गोहाना पानीपत मार्ग NH- 71A पर रॉन्ग साइड से कांग्रेस का काफिला गुजर रहा था.

रॉन्ग साइड से गुजरी कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा

यहां न सिर्फ कानून को ताक पर रखा गया बल्कि लोगों की जिंदगी के लिए भी खतरा पैदा किया गया. हैरानी की बात है कि चुनावी मौसम में जनता के लिए तमाम वादे और सुरक्षा के दावे करने वाले नेता ही इसमें शामिल थे.

सोनीपतः कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा पूरे हरियाणा में जारी है. इसी बीच जब ये यात्रा गोहाना पहुंची तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं.दरअसल गोहाना में कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा आम जनता के लिए जी का जंजाल बन गई. गोहाना पानीपत मार्ग NH- 71A पर रॉन्ग साइड से कांग्रेस का काफिला गुजर रहा था.

रॉन्ग साइड से गुजरी कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा

यहां न सिर्फ कानून को ताक पर रखा गया बल्कि लोगों की जिंदगी के लिए भी खतरा पैदा किया गया. हैरानी की बात है कि चुनावी मौसम में जनता के लिए तमाम वादे और सुरक्षा के दावे करने वाले नेता ही इसमें शामिल थे.

Intro:gohana breking Body:गोहाना कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा बनी आम जन के लिए जंजाल

गोहाना पानीपत मार्ग 71ए पर रांेग साइड सरपट दौडे वाहन

कानून व्यवस्था की उडी धज्जियां

हादशा होने का बना रहा खतरा

अपने प्रिय नेताओं को रूझाने के लिए रोंग साइड दौडाई गाडियां

कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा मे नेता को नहीं दिखा अचार सहित और कानून
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.