हिसार: हिसारवासियों को अब CT स्कैन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. जिले के नागरिक अस्पताल में CT स्कैन की सुविधा शुरू कर दी गई, जिससे ट्रॉमा पेशेंट्स को काफी फायदा होगा. नागरिक अस्पताल हिसार की डॉ. निकिता ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से तैयार CT स्कैन मशीन लगाई गई है. मशीन की सुविधा मरीजों के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी. साथ ही ट्रॉमा पेशेंट्स को रेफर करने की बजाय उनका इलाज हिसार में ही किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड, आर्मी मैन और अन्य कोटा धारकों के लिए सिटी स्कैन की सुविधा निशुल्क रहेगी. वहीं आमजन के लिए भी कम फीस में ये सुविधा दी जाएगी.