नूंह: कोरोना काल के दौरान सीआईए तावडू को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईए ने चोरी की आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी इमरान को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में नरेश उर्फ नरसी नामक बदमाश को भी सीआईए ने काबू किया है.
मंगलवार शाम सीआईए तावडू इंचार्ज राकेश कुमार को सूचना मिली कि आरोपी इमरान पुत्र शमसुद्दीन निवासी मंमोला (हथीन) तावडू-निवाड़ी रोड स्थित सुनारी गांव के पास मौजूद है. सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी से एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, पलवल में करीब आधा दर्जन एटीएम काटने और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी इमरान की दिल्ली पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. बुधवार को आरोपी इमरान को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
ये भी पढ़िए: श्रमिक मामले में केंद्र को राजधर्म याद दिलाने के लिए गए सुप्रीम कोर्ट : सुरजेवाला
वहीं दूसरी ओर सीआईए ने गुप्त सूचना के आधार पर तावडू के पटौदी चौक से नरेश नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिहार, महाराष्ट्र, गांधीधाम, गुजरात, राजकोट गुजरात, पालनपुर गुजरात और मुंडासा गुजरात से एटीएम काटने की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी को फिरोजपुर झिरका की अदालत में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया गया. बता दें कि पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसके बाद भी अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.