भिवानी: कोरोना का कहर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी जिले में लॉकडाउन में मिली ढील के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते 6 दिनों में भिवानी जिले में कोरोना के 6 केस सामने आए हैं. जिसमें दो नए केस शुक्रवार को सामने आए हैं. इनमें एक केस नाथूवास गांव से है. वहीं दूसरा केस हालूवास गेट भिवानी से है. हालूवास गेट निवासी मरीज नगर विधायक घनश्याम सर्राफ का पीए है.
कोविड-19 की टीम ने दोनों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. इस बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कोविड-19 के जिला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नाथूवास गांव निवासी मरीज गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वहीं दूसरा मरीज विधायक घनश्याम सर्राफ का पीए है. इन दोनों मरीजों के संपर्क में सभी लोगों आइसोलेट किया गया है. जिले में इस समय कुल कोरोना के 6 मरीज हैं.
ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ PGI की स्टडी में खुलासा, कार में AC से स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर
इन दोनों मरीजों के सैंपल 27 मई को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला में अब तक कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन गुरुग्राम और दिल्ली संबंधि रखते हैं. बाकि 11 मामलों में से पांच ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस समय जिले में 6 एक्टिव मरीज बचे हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है.