यमुनानगर: बढ़ती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. यदि रादौर में आप बैंक में पैसे निकलवाने जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी की बोतल जरुर ले जाएं. इस चिलचिलाती गर्मी में बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है.
बैंकों के बाहर नहीं है पेयजल की व्यवस्था
बता दें कि रादौर में बैंकों के बाहर खड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की व्यवस्था ना होने के कारण उपभोक्ताओं ने शिकायत की है, लेकिन एक बैंक के मैनेजर उपभोक्ताओं के आरोपों को गलत बता रहे हैं. जबकि तस्वीरे बैंक प्रबंधन के दावों की पोल खोल रहा है. उपभोक्ताओं ने प्रशासन से की इस समस्या को दूर करने की मांग की है.
तपती गर्मी में उपभोक्ता हुए परेशान
दरअसल रादौर में कुछेक बैंको को छोड़ सभी ने अपने उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में तपने के लिए छोड़ दिया है. रादौर में जब ईटीवी की टीम ने शहर के विभिन्न बैंको का जायजा लिया तो उपभोक्ताओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी. इन उपभोक्ताओं में ज्यादातर बुजुर्ग और महिलाए थी. उपभोक्ताओं ने बताया कि यहां पर बैंक प्रबंधन द्वारा उनके लिए न तो छाया का और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था की गई है.
बैंककर्मी ने किया झूठा दावा
उन्होंने बताया कि वे कई घंटों से यहां धूप में ही लाइन में लगे हुए हैं. हालांकि इस बारे एक बैंक के प्रबंधक से उपभोक्ताओं की इस समस्या के बारे उन्हें बताया, तो वे सभी व्यवस्थाए होने का दावा कर, अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए. वहां तस्वीरे साफ बता रही थी कि उपभोक्ताओं के लिए पानी का उचित प्रबंध नहीं किया गया है.