भिवानी: जननायक जनता पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला सोमवार को भिवानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके परिवार के साथ कामकाज की भी जानकारी ली. अजय सिंह चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं से इस महामारी में जनसेवा करने के साथ-साथ पार्टी और सरकार की नीतियों का प्रचार करने की अपील की.
यहां मीडिया से रूबरू होते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की ओर से प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया गया था. इस काम को भी जल्द पूरा किया जाएगा.
फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से देश की जनता परेशान है. इसको लेकर काम किया जा रहा है. आने वाले समय में धीरे-धीरे चीजें सुधरेंगी. बता दें कि चुनाव के दौरान जेजेपी पार्टी ने प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी हरियाणा के युवाओं को जॉब देने का वायदा किया किया था.
फसल खरीद पर जाहिर की चिंता
अजय चौटाला ने कहा कि फसलों की खरीद में परेशानी और किसानों की पेमेंट ना होने की बात का गलत प्रचार किया जा रहा है. पूरे देश में इस महामारी के दौर में हरियाणा में फसलों की खरीद के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. महामारी में छोटी मोटी समस्या हर घर में आती है, लेकिन सरकार गेहूं और सरसों का एक-एक दान खरीद रही है और साथ ही साथ किसानों की पेमेंट की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- कोरोना: इस बार फीका रहेगा मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार, बाजारों से रौनक गायब
अजय सिंह चौटाला ने मजदूरों की घर वापसी को एक बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि इस दौरान बहुत परेशानी हुई है, लेकिन ये मजदूर जल्द ही प्रदेश में वापस लौटेंगे. महामारी टलने के बाद बहुत जल्द मजदूर काम करने के लिए आएंगे. अर्थव्यवस्था सुधरेगी और पूरे देश में विकास का पहिया दोबारा से दौड़ेगा.