अंबाला: एएसआई सुरेश कुमार हत्या मामले में अंबाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर भी लिया है.
दरअसल 2 जून 2019 को कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस इन चारों आरोपियों की तलाश में थी. बता दें कि मृतक सुरेश कुमार चर्चित शिक्षक हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह का सिक्योरिटी गार्ड था.
डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक नारायणगढ़ की अध्यक्षता में सीआईए वन और टू नारायणगढ़ व साइबर सेल अंबाला की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था. इस टीम की मदद से ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.