चंडीगढ़: देश सहित प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को चंडीगढ़ में 128 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. एक साथ सामने आए इतने मरीजों ने चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
128 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17373 हो चुकी है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1086 है. वहीं मंगलवार को सेक्टर 15 रहने वाले 89 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, मृतक डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी ग्रसित था.
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा 278 तक पहुंच चुका है. इसके अलावा 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 16173 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 144204 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 125856 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 811 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि 95 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.