हिसार: लांधड़ी गांव हिसार में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करता साफ दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी में दो महिला पीएचसी सेंटर से निकली दिखाई दे रही हैं. उनके पीछे एक शख्स गंडासी लिए आता है और अपनी पत्नी पर गंडासी से तब तक वार करता है. जबतक की वो मर नहीं जाती.
12 सेकेंड में उतारा मौत के घाट: दूसरी महिला उसे बचाने की भरसक कोशिश करती है, लेकिन आरोपी दूसरी महिला को धक्का देकर अलग कर देता है. इसके बाद वो करीब 12 सेकेंड में महिला पर 10 बार वार करता है. जिससे उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो जाती है. इस दौरान कुछ लोग महिला को बचाने के लिए मौके पर इकट्ठा भी होते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है.
प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला: खबर है कि 29 साल की राजबाला का ब्याह रोशनलाल नाम के शख्स के साथ हुआ था, लेकिन पड़ोस में ही रहने वाले युवक अशोक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग की वजह से राजबाला पड़ोसी अशोक के साथ फरार हो गई. कई महीनों से वो अपने प्रेमी के साथ गांव से दूर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जब राजबाला प्रेग्नेंट हुई तो वो अपने प्रेमी के साथ गांव में ही आकर रहने लगी.
पीएचसी में चेकअप कराने आई थी महिला: लांघड़ी गांव में रहते हुए महिला के एक महीना हो चुका था. ऐसे में रोशनलाल इनको रोज देखता. जिसकी वजह से रोशनलाल ने महिला को मारने की इरादा बनाया. वो कई दिनों से अपनी पत्नी को मारने की मौका तलाश रहा था जो उसे बुधवार को मिला. दरअसल राजबाला 4 महीने की गर्भवती हो गई थी. जिसकी वजह से वो पीएचसी सेंटर में रूटीन चेकअप के लिए आई थी. जहां उसका पति उसका पीछा कर रहा था.
सीसीटीवी में कैद वारदात: जैसे ही राजबाला पीएचसी सेंटर से बाहर निकली तो घात लगाकर बैठे उसके पति ने राजबाला पर गंडासी से हमला कर दिया. इसी के साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे भी भी मौत हो गई. हत्या की ये पूरी वारदात प्राइमरी हेल्थ सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अग्रोहा थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी पीएचसी सेंटर में महिला की हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा.
वहीं आरोपी रोशनलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी सिमरन ने बताया कि वो राजबाला के साथ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आई थी. जब दोनों वहां से बाहर निकले तो सेंटर के बाहर रोशनलाल दिखा. वो एकदम से राजबाला को गंडासी लिए मारने के लिए दौड़ा. उसने गंडासी से राजबाला पर तक तक वार किया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस बीच राजबाला की एक उंगली कटकर अलग हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.