करनाल : हरियाणा के करनाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोचिए क्या वजन घटने से परेशान होकर क्या कोई खुदकुशी कर लेता है. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है करनाल में जहां एक मां-बेटी ने वजन घटने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है.
मां-बेटी घर से हो गई गायब : करनाल के सुभाष कॉलोनी के रहने वाले मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. जब वे मंगलवार को काम के सिलसिले में बाहर गए हुए तो उनकी 55 वर्षीय पत्नी मीनू और 28 वर्षीय बेटी मेघा घर पर ही मौजूद थी. मंगलवार की शाम को जब मनोज घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी मीनू और बेटी मेघा घर से गायब थी. वहीं उनके घर में खड़ी स्कूटर भी गायब थी. मनोज को पहले लगा कि शायद दोनों कुछ काम से बाहर गए होंगे. लेकिन जब देर रात तक मीनू और मेघा वापस घर नहीं लौटे तो वे बेचैन हो गए और परेशानी की हालत में घर में यहां-वहां घूमने लगे. तभी उन्हें घर के टेबल पर रखा हुए एक नोट मिलता है, जिसे देखकर वे हैरान रह गए.
टेबल पर मिला सुसाइड नोट : घर में मनोज को जो टेबल पर नोट मिला, उसमें वजन घटने की परेशानी बताते हुए सुसाइड करने का जिक्र था. टेबल पर मिले नोट के मुताबिक वे पिछले दो साल से वजन कम होने को लेकर परेशान थे. अस्पताल में इलाज भी चल रहा था, लेकिन फायदा नहीं मिल रहा था. उन्हें शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी और ऐसे में उन्होंने सुसाइड जैसा घातक कदम उठाने का फैसला किया. परिवारवालों ने भी बताया कि दो साल से मां-बेटी वजन घटने के चलते काफी ज्यादा परेशान थी.
नहर में सर्चिंग अभियान : सुसाइड नोट मिलने से परेशान मनोज ने रिश्तेदारों और पुलिस को मामले की ख़बर दी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. इस बीच पुलिस को ख़बर मिली कि नहर के पास लावारिस हालत में एक स्कूटर खड़ी हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि स्कूटर मनोज की थी. ऐसे में सुसाइड नोट और नहर के पास स्कूटर की मौजूदगी के चलते पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने नहर में छलांग लगा दी है. ख़बर के बाद मौके पर मनोज और उसके रिश्तेदार भी पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई और नहर में सर्च अभियान शुरू कर दिया.
पुलिस कर रही पड़ताल : सिविल लाइन थाना जांच अधिकारी पवन ने बताया कि मां-बेटी के नहर में कूदने की शिकायत मिली है. गोताखोरों की टीम को नहर में सर्च अभियान के लिए लगाया गया है. लेकिन कई किलोमीटर तक सर्च करने के बावजूद डेड बॉडी अभी तक नहीं मिली है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : फूड डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, पत्नी से अलग होने के बाद दिल्ली की लड़की से चल रहा था प्रेम-प्रसंग