ETV Bharat / bharat

दिल्ली के लिए राहत की खबर, यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर 1 लाख क्यूसेक के करीब पहुंचा

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:10 PM IST

मूसलाधार बारिश थम जाने के बाद हरियाणा से दिल्ली के लिए अच्छी खबर आई है. यहां पर यमुना नदी में पानी लगातार कम होता जा रहा है. जिससे राजधानी दिल्ली की मुश्किलें भी कम होने वाली है. गुरुवार को यमुना में केवल 1 लाख क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है.

water level decreased in Hathnikund Barrage
यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर

यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. केचमेंट एरिया में बरसात लगातार कम हो रही है. जिसके चलते अब पानी भी लगातार कम हो रहा है. हथनीकुंड बैराज पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे पानी लगातार घटता हुआ 103517 क्यूसेक दर्ज किया गया. इस सीजन अब तक मंगलवार को सबसे ज्यादा 359570 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 21 लोगों की मौत, 959 गांव बाढ़ से प्रभावित, 2.22 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न

रविवार से उत्तरी भारत में हुई बरसात के चलते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के नदी नाले लगातार उफान पर थे. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा और दिल्ली में भी जमकर बदरा बरसे. आलम यह हो गया कि हरियाणा के कई जिले और दिल्ली पानी-पानी हो गए. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से दिल्ली के लिए खतरे की घंटी तब बजी जब बैराज पर 359570 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. लेकिन अब हथनीकुंड बैराज से राहत भरी खबर है.

water level decreased in Hathnikund Barrage
यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर

बता दें कि गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद से पानी लगातार घटता हुआ 100000 क्यूसेक के करीब पहुंच गया है. 9 जुलाई को देर रात 11 बजे यहां 237374 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था. 10 जुलाई की सुबह 4 बजे यह बढ़कर 309526 क्यूसेक जा पहुंचा था और 11 जुलाई के सुबह 11 बजे पानी में इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा और 359570 क्यूसेक पानी हथनीकुंड बैराज पर दर्ज किया गया. वहीं 12 जुलाई को सुबह 8 बजे 172000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. 13 जुलाई गुरुवार को पानी सुबह 11 बजे के बाद कम होना शुरू हो गया.

  • #WATCH | Haryana | Water level in Hathnikund barrage in Yamunanagar district rises.

    RS Mittal, Superintendent Engineer gives details on the situation; says, "...The water level had started going down yesterday but it started rising again since last night...It doesn't seem that… pic.twitter.com/1kytLKz3mL

    — ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Yamuna water in Faridabad: फरीदाबाद पानी-पानी, NDRF व प्रशासन ने 200 लोगों का किया रेस्क्यू, टोल फ्री नंबर जारी

यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. केचमेंट एरिया में बरसात लगातार कम हो रही है. जिसके चलते अब पानी भी लगातार कम हो रहा है. हथनीकुंड बैराज पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे पानी लगातार घटता हुआ 103517 क्यूसेक दर्ज किया गया. इस सीजन अब तक मंगलवार को सबसे ज्यादा 359570 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 21 लोगों की मौत, 959 गांव बाढ़ से प्रभावित, 2.22 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न

रविवार से उत्तरी भारत में हुई बरसात के चलते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के नदी नाले लगातार उफान पर थे. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा और दिल्ली में भी जमकर बदरा बरसे. आलम यह हो गया कि हरियाणा के कई जिले और दिल्ली पानी-पानी हो गए. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से दिल्ली के लिए खतरे की घंटी तब बजी जब बैराज पर 359570 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. लेकिन अब हथनीकुंड बैराज से राहत भरी खबर है.

water level decreased in Hathnikund Barrage
यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर

बता दें कि गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद से पानी लगातार घटता हुआ 100000 क्यूसेक के करीब पहुंच गया है. 9 जुलाई को देर रात 11 बजे यहां 237374 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था. 10 जुलाई की सुबह 4 बजे यह बढ़कर 309526 क्यूसेक जा पहुंचा था और 11 जुलाई के सुबह 11 बजे पानी में इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा और 359570 क्यूसेक पानी हथनीकुंड बैराज पर दर्ज किया गया. वहीं 12 जुलाई को सुबह 8 बजे 172000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. 13 जुलाई गुरुवार को पानी सुबह 11 बजे के बाद कम होना शुरू हो गया.

  • #WATCH | Haryana | Water level in Hathnikund barrage in Yamunanagar district rises.

    RS Mittal, Superintendent Engineer gives details on the situation; says, "...The water level had started going down yesterday but it started rising again since last night...It doesn't seem that… pic.twitter.com/1kytLKz3mL

    — ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Yamuna water in Faridabad: फरीदाबाद पानी-पानी, NDRF व प्रशासन ने 200 लोगों का किया रेस्क्यू, टोल फ्री नंबर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.