ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बोलेरो समेत जिंदा जले दो युवक, जली हुई गाड़ी के अंदर मिली कंकाल बनी लाशें - भिवानी में बोलेरो कार में आग

गुरुवार को हरियाणा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. बारवास गांव भिवानी में जली हुई बोलेरो कार मिली. कार में दो कंकाल भी मिले. लोहारू के डीएसपी जगत सिंह के मुताबिक अभी मामले में जांच जारी है. ये प्लान मर्डर है या आगजनी की घटना. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

two youths burnt alive in bhiwani
two youths burnt alive in bhiwani
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:48 PM IST

हरियाणा में बोलेरो समेत जिंदा जले दो युवक, जली हुई गाड़ी के अंदर मिली कंकाल बनी लाशें

भिवानी: गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. बारवास गांव भिवानी में ग्रामीणों को जली हुई बोलेरो कार मिली. जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसमें दो कंकाल मिले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भिवानी पुलिस, एफएसएल, सीआईए और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो हमें जली हुई बोलेरो कार मिली. जिसमें दो कंकाल भी थे. हो सकता है कि बोलेरो में आग लग गई हो और दोनों इसमें जिंदा जल गए हो.

डीएसपी ने संभावना जताई कि हो सकता है कि दोनों के हाथ पैर बांधकर गाड़ी में बैठाया गया हो और फिर बोलेरो को आग के हवाले कर दिया हो. डीएसपी ने कहा कि अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. डीएसपी ने बताया कि बोलेरो पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं मिली. ना ये पता चला कि ये कंलाक किसके हैं. इस पूरे मामले में फिलहाल जांच जारी है. चेसी नंबर के जरिए गाड़ी की पहचान की जा रही है, ताकि कार के मालिक का पता चल सके. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.

two youths burnt alive in bhiwani
सूचना मिलते ही भिवानी पुलिस, एफएसएल, सीआईए और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची

राजस्थान से जुड़े मामले के तार: इस पूरे मामले के तार राजस्थान से जुड़ रहे हैं. जहां गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के दो लोगों की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को पीरुका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद उनके चचेरे भाई इस्माइल ने गोपालगढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. इस्माइल के मुताबिक 8 से 10 लोगों ने पहले जुनैद और नासिर ने बुरी तरह से पीटा और फिर उन्हें बोलेरो में ले गए. जब जुनैद और नासिर को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था.

ये भी पढ़ें- यूपी का नशा तस्कर हरियाणा में गिरफ्तार, हैदराबाद से लाया था करीब 15 किलो गांजा

इस्माइल ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे और बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. आरोपियों में श्रीकांत, लोकेश सिंगला, अनिल, रिंकू सैनी का नाम शामिल है जो हरियाणा के रहने वाले हैं. हरियाणा के भिवानी जिले में जली हुए बोलेरो से दो कंकाल मिले हैं, जो जुनैद और नासिर के बताए जा रहे हैं. जिसके बाद से पीड़ित परिवार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिस बोलेरो गाड़ी से अपहरण किया गया था उसकी चेसिस नंबर से पहचान हुई है कि यह वही गाड़ी है, जिससे अपहरण किया गया था. फिलहाल भिवानी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. उनकी तरफ से अभी तक इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है.

हरियाणा में बोलेरो समेत जिंदा जले दो युवक, जली हुई गाड़ी के अंदर मिली कंकाल बनी लाशें

भिवानी: गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. बारवास गांव भिवानी में ग्रामीणों को जली हुई बोलेरो कार मिली. जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसमें दो कंकाल मिले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भिवानी पुलिस, एफएसएल, सीआईए और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो हमें जली हुई बोलेरो कार मिली. जिसमें दो कंकाल भी थे. हो सकता है कि बोलेरो में आग लग गई हो और दोनों इसमें जिंदा जल गए हो.

डीएसपी ने संभावना जताई कि हो सकता है कि दोनों के हाथ पैर बांधकर गाड़ी में बैठाया गया हो और फिर बोलेरो को आग के हवाले कर दिया हो. डीएसपी ने कहा कि अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. डीएसपी ने बताया कि बोलेरो पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं मिली. ना ये पता चला कि ये कंलाक किसके हैं. इस पूरे मामले में फिलहाल जांच जारी है. चेसी नंबर के जरिए गाड़ी की पहचान की जा रही है, ताकि कार के मालिक का पता चल सके. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.

two youths burnt alive in bhiwani
सूचना मिलते ही भिवानी पुलिस, एफएसएल, सीआईए और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची

राजस्थान से जुड़े मामले के तार: इस पूरे मामले के तार राजस्थान से जुड़ रहे हैं. जहां गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के दो लोगों की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को पीरुका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद उनके चचेरे भाई इस्माइल ने गोपालगढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. इस्माइल के मुताबिक 8 से 10 लोगों ने पहले जुनैद और नासिर ने बुरी तरह से पीटा और फिर उन्हें बोलेरो में ले गए. जब जुनैद और नासिर को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था.

ये भी पढ़ें- यूपी का नशा तस्कर हरियाणा में गिरफ्तार, हैदराबाद से लाया था करीब 15 किलो गांजा

इस्माइल ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे और बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. आरोपियों में श्रीकांत, लोकेश सिंगला, अनिल, रिंकू सैनी का नाम शामिल है जो हरियाणा के रहने वाले हैं. हरियाणा के भिवानी जिले में जली हुए बोलेरो से दो कंकाल मिले हैं, जो जुनैद और नासिर के बताए जा रहे हैं. जिसके बाद से पीड़ित परिवार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिस बोलेरो गाड़ी से अपहरण किया गया था उसकी चेसिस नंबर से पहचान हुई है कि यह वही गाड़ी है, जिससे अपहरण किया गया था. फिलहाल भिवानी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. उनकी तरफ से अभी तक इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.