ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ खिलाड़ियों की बातचीत खत्म, 15 जून तक नहीं होगा कोई प्रोटेस्ट - brijbhushan singh anurag thakur

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की बातचीत खत्म हो गई है. खेल मंत्री ने इस बातचीत को सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चाहते हैं कि 15 जून तक मामले में चार्जशीट दाखिल हो जाए.

sports minister Anurag Thakur
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 8:21 PM IST

नई दिल्ली : पहलवानों के साथ बातचीत के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संतोष व्यक्त किया है. खेल मंत्री ने कहा, 'जिन खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमे हैं, उन्होंने वापस लेने की मांग की है. खिलाड़ी चाहते हैं कि 15 जून तक मामले में चार्जशीट दाखिल हो और तब तक वे कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. हमने खुले मन से सभी विषयों पर गंभीरता से बातचीत की है. सभी खिलाड़ियों और कोचों ने पॉजिटिवली बातचीत की. 30 जून तक रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव करवाने की भी उन्होंने मांग रखी है.'

खेल मंत्री के साथ बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, 'सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि 15 जून तक पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी. हमने सभी पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का अनुरोध किया है, और वह इस पर सहमत हो गए हैं. अगर 15 जून तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम फिर से अपना विरोध जारी कर देंगे.'

बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन के तहत एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता किसी महिला के पास होगी. ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों ने कहा कि बृजभूषण सिंह पिछले तीन बार से लगातार फेडरेशन के अध्यक्ष बनते चले आ रहे हैं, इसलिए उनका कोई अपना या नजदीकी चुनाव नहीं लड़े. साथ ही 15 जून तक खिलाड़ी कोई भी आंदोलन नहीं करेंगे.

  • #WATCH | I had a long 6-hour discussion with the wrestlers. We have assured wrestlers that the probe will be completed by 15th June and chargesheets will be submitted. The election of WFI will be done by 30th June: Union Sports Minister Anurag Thakur after meeting wrestlers pic.twitter.com/9hySRefxNM

    — ANI (@ANI) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साक्षी मलिक ने बैठक के बाद कहा, 'हमें बताया गया है कि पुलिस जांच 15 जून तक पूरी हो जाएगी. तब तक हमें इंतजार करने और विरोध स्थगित करने के लिए कहा गया है. हम आंदोलन में शामिल नेताओं से बात करेंगे और इस बैठक का ब्यौरा उन्हें देंगे.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ 28 मई को दर्ज प्राथमिकी भी वापस लेगी.' वहीं ठाकुर ने कहा , 'बैठक में सभी फैसले आपसी सहमति से लिए गए. खिलाड़ियों ने जो सुझाव रखे उनमें भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 30 जून तक कराये जाने की मांग शामिल है. इसके अलावा यह भी कहा है कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव में अच्छे पदाधिकारी चुनकर आएं और महासंघ अच्छे से चले, इसके लिये बृजभूषण शरण सिंह और उनसे संबंधित लोग महासंघ में चुनकर न आएं.'

  • #WATCH | Government has assured us that police investigation will be completed before 15th June. We have requested that all FIRs against wrestlers should be taken back and he has agreed to it. If no action is taken by 15th June, we will continue our protest: Wrestler Bajrang… pic.twitter.com/1hi9Qp0RFY

    — ANI (@ANI) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ठाकुर ने आगे कहा, 'इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि डब्ल्यूएफआई की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाये और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे.' उन्होंने कहा , 'जब तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव नहीं होते, तब तक आईओए की तदर्थ समिति में दो कोचों के नाम प्रस्तावित किये गए है ताकि तकनीकी दिक्कतें नहीं आए.' खेलमंत्री ने कहा, 'खिलाड़ियों की यह भी मांग थी कि महिला खिलाड़ी या बाकी खिलाड़ियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मिले. जिन खिलाड़ियों या अखाड़ों या कोचों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं, उन मुकदमों को वापस लिया जाए.'

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : बृजभूषण की गिरफ्तारी पर खिलाड़ी अड़े, मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले आंदोलन खत्म करने का दबाव

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : पहलवानों के साथ बातचीत के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संतोष व्यक्त किया है. खेल मंत्री ने कहा, 'जिन खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमे हैं, उन्होंने वापस लेने की मांग की है. खिलाड़ी चाहते हैं कि 15 जून तक मामले में चार्जशीट दाखिल हो और तब तक वे कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. हमने खुले मन से सभी विषयों पर गंभीरता से बातचीत की है. सभी खिलाड़ियों और कोचों ने पॉजिटिवली बातचीत की. 30 जून तक रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव करवाने की भी उन्होंने मांग रखी है.'

खेल मंत्री के साथ बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, 'सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि 15 जून तक पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी. हमने सभी पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का अनुरोध किया है, और वह इस पर सहमत हो गए हैं. अगर 15 जून तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम फिर से अपना विरोध जारी कर देंगे.'

बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन के तहत एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता किसी महिला के पास होगी. ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों ने कहा कि बृजभूषण सिंह पिछले तीन बार से लगातार फेडरेशन के अध्यक्ष बनते चले आ रहे हैं, इसलिए उनका कोई अपना या नजदीकी चुनाव नहीं लड़े. साथ ही 15 जून तक खिलाड़ी कोई भी आंदोलन नहीं करेंगे.

  • #WATCH | I had a long 6-hour discussion with the wrestlers. We have assured wrestlers that the probe will be completed by 15th June and chargesheets will be submitted. The election of WFI will be done by 30th June: Union Sports Minister Anurag Thakur after meeting wrestlers pic.twitter.com/9hySRefxNM

    — ANI (@ANI) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साक्षी मलिक ने बैठक के बाद कहा, 'हमें बताया गया है कि पुलिस जांच 15 जून तक पूरी हो जाएगी. तब तक हमें इंतजार करने और विरोध स्थगित करने के लिए कहा गया है. हम आंदोलन में शामिल नेताओं से बात करेंगे और इस बैठक का ब्यौरा उन्हें देंगे.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ 28 मई को दर्ज प्राथमिकी भी वापस लेगी.' वहीं ठाकुर ने कहा , 'बैठक में सभी फैसले आपसी सहमति से लिए गए. खिलाड़ियों ने जो सुझाव रखे उनमें भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 30 जून तक कराये जाने की मांग शामिल है. इसके अलावा यह भी कहा है कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव में अच्छे पदाधिकारी चुनकर आएं और महासंघ अच्छे से चले, इसके लिये बृजभूषण शरण सिंह और उनसे संबंधित लोग महासंघ में चुनकर न आएं.'

  • #WATCH | Government has assured us that police investigation will be completed before 15th June. We have requested that all FIRs against wrestlers should be taken back and he has agreed to it. If no action is taken by 15th June, we will continue our protest: Wrestler Bajrang… pic.twitter.com/1hi9Qp0RFY

    — ANI (@ANI) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ठाकुर ने आगे कहा, 'इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि डब्ल्यूएफआई की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाये और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे.' उन्होंने कहा , 'जब तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव नहीं होते, तब तक आईओए की तदर्थ समिति में दो कोचों के नाम प्रस्तावित किये गए है ताकि तकनीकी दिक्कतें नहीं आए.' खेलमंत्री ने कहा, 'खिलाड़ियों की यह भी मांग थी कि महिला खिलाड़ी या बाकी खिलाड़ियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मिले. जिन खिलाड़ियों या अखाड़ों या कोचों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं, उन मुकदमों को वापस लिया जाए.'

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : बृजभूषण की गिरफ्तारी पर खिलाड़ी अड़े, मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले आंदोलन खत्म करने का दबाव

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jun 7, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.