ETV Bharat / bharat

Haryana Toll Plaza: सोनीपत में टोल प्लाजा पर बवाल, टोल कर्मियों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - मारपीट का वीडियो

Sonipat Toll Plaza Viral Video: हरियाणा में सोनीपत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने पति-पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Sonipat Toll Plaza Viral Video
Sonipat Toll Plaza Viral Video
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 10:00 PM IST

सोनीपत में टोल प्लाजा पर बवाल

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा पति-पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सात दिन पहले का बताया जा रहा है. टोल पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में डंडे हैं और वो महिला को बालों से पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में न तो टोल कर्मचारियों द्वारा और न ही पति-पत्नी द्वारा पुलिस को कोई शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: नाबालिग से रेप की कोशिश मामले में दोषी को 20 साल कैद समेत 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा का ऐलान, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला

भिगान टोल पर कर्मियों के रूप में तैनात युवक वायरल वीडियो में एक टोलकर्मी ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा. महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. टोल कर्मी महिला को भी बुरी तरीके से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. टोलकर्मी हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए मारपीट कर रहे हैं. वे वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, सीसीटीवी के आगे मारपीट नहीं करनी है. सिर में लट्‌ठ नहीं मारना है.

गाड़ी दिल्ली की तरफ से रॉन्ग साइड से आ रही थी. जब गाड़ी रोकने की कोशिश की गई तो वो रुक नहीं रहे थे. उन्होंने शराब पी रखी थी. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उनकी शिकायत पुलिस को दी गई. थाने में दोनों पति-पत्नी ने अपनी गलती मानी है. दीदार सिंह, टोल मैनेजर

गाड़ी के अंदर चार लोग सवार थे. वो टोल क्रॉस कर गए थे. क्रॉस करने के बाद वो उसी तरफ से गाड़ी मोड़कर वापस आने लगे. जिसके बाद टॉलकर्मचारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यू टर्न लेकर गाड़ी को ले जाएं. जिसके बाद कार सवारों ने हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके चलते दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई. पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया.सपाल सिंह, थाना प्रभारी मुरथल

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा के कैथल में ऑनर किलिंग मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी माता-पिता को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी

सोनीपत में टोल प्लाजा पर बवाल

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा पति-पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सात दिन पहले का बताया जा रहा है. टोल पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में डंडे हैं और वो महिला को बालों से पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में न तो टोल कर्मचारियों द्वारा और न ही पति-पत्नी द्वारा पुलिस को कोई शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: नाबालिग से रेप की कोशिश मामले में दोषी को 20 साल कैद समेत 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा का ऐलान, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला

भिगान टोल पर कर्मियों के रूप में तैनात युवक वायरल वीडियो में एक टोलकर्मी ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा. महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. टोल कर्मी महिला को भी बुरी तरीके से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. टोलकर्मी हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए मारपीट कर रहे हैं. वे वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, सीसीटीवी के आगे मारपीट नहीं करनी है. सिर में लट्‌ठ नहीं मारना है.

गाड़ी दिल्ली की तरफ से रॉन्ग साइड से आ रही थी. जब गाड़ी रोकने की कोशिश की गई तो वो रुक नहीं रहे थे. उन्होंने शराब पी रखी थी. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उनकी शिकायत पुलिस को दी गई. थाने में दोनों पति-पत्नी ने अपनी गलती मानी है. दीदार सिंह, टोल मैनेजर

गाड़ी के अंदर चार लोग सवार थे. वो टोल क्रॉस कर गए थे. क्रॉस करने के बाद वो उसी तरफ से गाड़ी मोड़कर वापस आने लगे. जिसके बाद टॉलकर्मचारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यू टर्न लेकर गाड़ी को ले जाएं. जिसके बाद कार सवारों ने हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके चलते दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई. पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया.सपाल सिंह, थाना प्रभारी मुरथल

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा के कैथल में ऑनर किलिंग मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी माता-पिता को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.