नई दिल्ली : देश की राजधानी में बसों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही यात्रा कर सकते हैं. लेकिन गुरुवार सुबह हमदर्द बस स्टैंड (hamdard bus stand delhi) पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. यहां बस न मिल पाने के कारण लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. बताया जा रहा है कि भीड़ पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.जिसके बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लेकिन अभी साफ तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया था या नहीं.
पढ़ें :- RDA strike : CJI रमना को पत्र याचिका, लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना (coronavirus in delhi) के नए मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से गाइडलाइन (corona guideline in delhi) जारी कर दी गई है.
इसे देखते हुए बसों में और मेट्रो में अब 50% क्षमता के साथ ही यात्रा कर सकते हैं. सुबह के वक्त ज्यादातर लोग ऑफिस और काम के लिए निकलते हैं. जब लोग हमदर्द बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे, तो बस कम आ रही थी. साथ ही लोग बसों में धक्का-मुक्की के साथ घुस रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस मामले में फिलहाल अभी कुछ साफ कहा नहीं जा सकता.