ETV Bharat / bharat

Honey Singh Death Threats: सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, गोल्डी बरार ने मांगी 50 लाख फिरौती - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

मशहूर रैपर हनी सिंह का जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. इसके बाद वह बुधवार को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे और धमकी का वॉइस नोट देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई.

्
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:24 PM IST

दिल्ली पुलिस से की शिकायत.

नई दिल्लीः पंजाबी सिंगर और मशहूर रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है, जो अभी कनाडा में है. सिंगर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से की है और अपने सहित पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही सिक्योरिटी देने की भी मांग की है.

उन्होंने बताया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने धमकी भरे वाइस नोट को भी पुलिस को सौंप दिया है. मीडिया से बातचीत में हानि सिंह ने बताया कि मुझे लगातार धमकी भरे कॉल और वाइस मैसेज आ रहे हैं. विदेश के नंबर से यह कॉल आया है. भला मौत से किसे डर नहीं लगता है. पहली बार ऐसी धमकी मिली है. अब तो जनता ने हमेशा प्यार दिया है.

50 लाख की मांगी फिरौतीः दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि शिकायतकर्ता हरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह ने बताया है कि 19 जून को उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर धमकी भरा कॉल आया. कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार के रूप में पेश किया और 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. इसके बाद मैनेजर को उसी नंबर से फिरौती के लिए रैंडम कॉल और वॉयस मैसेज मिले. शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की गई है और पीएस स्पेशल सेल में मामला एफआईआर संख्या 164/23 यू / एस 387/506 आईपीसी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः Honey Singh : हनी सिंह के बुरे दौर में साथ खड़े थे शाहरुख-दीपिका, ये एक्टर रोजाना करता था कॉल

मूसेवाला की हत्या में गोल्डी बरार का आ चुका है नामः गैंगस्टर गोल्डी बरार का नाम पंजाबी के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई समेत जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ मिलकर सिद्धू की मौत की साजिश रची थी. इन दिनों वह कनाडा में है. इसके खिलाफ एनआईए ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है.

हनी डिप्रेशन को मात देकर लौटे हैं इंडस्ट्री मेंः हनी सिंह हाल ही में डिप्रेशन से उबरे हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त पहले ही इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है. उन्होंने 2005 में बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर करियर शुरू किया था. कई हिट गाने और रैप से पहचान बनाई. तभी अचानक नशे की लत में घिर गए और बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए. करीब 18 महीनों तक गायब थे. बीच-बीच में उनकी मौत की अफवाहें भी उड़ी थी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं टीना थडानी जिसके प्यार में तलाक के बाद पिघला हनी सिंह का दिल

दिल्ली पुलिस से की शिकायत.

नई दिल्लीः पंजाबी सिंगर और मशहूर रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है, जो अभी कनाडा में है. सिंगर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से की है और अपने सहित पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही सिक्योरिटी देने की भी मांग की है.

उन्होंने बताया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने धमकी भरे वाइस नोट को भी पुलिस को सौंप दिया है. मीडिया से बातचीत में हानि सिंह ने बताया कि मुझे लगातार धमकी भरे कॉल और वाइस मैसेज आ रहे हैं. विदेश के नंबर से यह कॉल आया है. भला मौत से किसे डर नहीं लगता है. पहली बार ऐसी धमकी मिली है. अब तो जनता ने हमेशा प्यार दिया है.

50 लाख की मांगी फिरौतीः दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि शिकायतकर्ता हरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह ने बताया है कि 19 जून को उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर धमकी भरा कॉल आया. कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार के रूप में पेश किया और 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. इसके बाद मैनेजर को उसी नंबर से फिरौती के लिए रैंडम कॉल और वॉयस मैसेज मिले. शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की गई है और पीएस स्पेशल सेल में मामला एफआईआर संख्या 164/23 यू / एस 387/506 आईपीसी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः Honey Singh : हनी सिंह के बुरे दौर में साथ खड़े थे शाहरुख-दीपिका, ये एक्टर रोजाना करता था कॉल

मूसेवाला की हत्या में गोल्डी बरार का आ चुका है नामः गैंगस्टर गोल्डी बरार का नाम पंजाबी के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई समेत जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ मिलकर सिद्धू की मौत की साजिश रची थी. इन दिनों वह कनाडा में है. इसके खिलाफ एनआईए ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है.

हनी डिप्रेशन को मात देकर लौटे हैं इंडस्ट्री मेंः हनी सिंह हाल ही में डिप्रेशन से उबरे हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त पहले ही इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है. उन्होंने 2005 में बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर करियर शुरू किया था. कई हिट गाने और रैप से पहचान बनाई. तभी अचानक नशे की लत में घिर गए और बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए. करीब 18 महीनों तक गायब थे. बीच-बीच में उनकी मौत की अफवाहें भी उड़ी थी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं टीना थडानी जिसके प्यार में तलाक के बाद पिघला हनी सिंह का दिल

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.