ETV Bharat / bharat

पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल - schools reopen in punjab

देश में अभी कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा बना हुआ है, लेकिन कई राज्यों ने स्कूलों में पठन-पाठन शुरू करने का निर्देश दिया है. आज से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब व कुछ अन्य राज्यों में शर्तों के साथ स्कूल खुग गए हैं. सभी राज्यों ने इस दौरान स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है.

कई राज्यों में स्कूल खुले
कई राज्यों में स्कूल खुले
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:54 AM IST

हैदराबाद : कोरोना की तीसरी लहर आने की संभवाना के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पंजाब में आज से स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. पंजाब में आज से सभी कक्षाओं के सरकारी-गैर सरकारी स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

लुधियाना में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, हमारा स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहा है. आज 40% बच्चे आए हैं. बच्चों और उनके माता-पिता में बहुत उत्साह है. हम कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं.

पंजाब सरकार ने स्कूल स्टाफ के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल में सिर्फ उन्हीं शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें ली हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की लिखित सहमति के बगैर विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

उत्तराखंड में फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार ने बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग स्कूलों में आवासीय परिसर में निवास करने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को अधिकतम 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इसके बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.

वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं शुरू करने की इजाजत दी है. इस दौरान स्कूलों को कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का सख्त आदेश दिया गया है.

झारखंड में भी खुले स्कूल
झारखंड में भी आज से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुल गए हैं. केवल उन जिलों में स्कूल खोलने की अनुमित दी गई है, जहां कोरोना संक्रमण दर पिछले सात दिन से एक प्रतिशत हो. साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.