ETV Bharat / bharat

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉयल्स रॉयल कार और तेल के टैंकर में टक्कर, यूपी के दो लोगों की मौत, चार घायल - नूंह में कार और तेल टैंकर में टक्कर

मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेल से भरे टैंकर और रॉयल्स रॉयल कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

road accident at delhi mumbai expressway
road accident at delhi mumbai expressway
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 5:55 PM IST

नूंह: मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हो गया. उमरी गांव के पास तेल से भरे टैंकर और रॉयल्स रॉयल कार में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगते ही टैंकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan : हनुमानगढ़ में कार की दो पिकअप से टक्कर, हरियाणा निवासी 4 दोस्तों की मौत, 3 घायल

इस हादसे में टैंकर में सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि टैंकर में सवार एक व्यक्ति समेत कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर मुंबई नंबर प्लेट लगी रॉयल्स रॉयल कार और तेल से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और तेल का टैंकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने वक्त रहते ही कार सवार घायलों का रेस्क्यू किया.

कार सवार लोगों का रेस्क्यू करने के बाद कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि तेल के कैंटर तक आग नहीं पहुंची. करोड़ों रुपये की कार जलकर राख हो गई. इस हादसे में टैंकर में सवार रामप्रीत और कुलदीप नाम के शख्स की मौत हुई है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इसके अलावा टैंकर में सवार गौतम नाम का युवक घायल हुआ है. गौतम भी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Karnal Road Accident: करनाल में मेरठ रोड पर इनोवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

नूंह के सरकारी अस्पताल में गौतम का चल रहा है. इसके अलावा कार में सवार दिव्या, विकास और तसबीर नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. इन तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घायलों और मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. इनके परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

नूंह: मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हो गया. उमरी गांव के पास तेल से भरे टैंकर और रॉयल्स रॉयल कार में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगते ही टैंकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan : हनुमानगढ़ में कार की दो पिकअप से टक्कर, हरियाणा निवासी 4 दोस्तों की मौत, 3 घायल

इस हादसे में टैंकर में सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि टैंकर में सवार एक व्यक्ति समेत कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर मुंबई नंबर प्लेट लगी रॉयल्स रॉयल कार और तेल से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और तेल का टैंकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने वक्त रहते ही कार सवार घायलों का रेस्क्यू किया.

कार सवार लोगों का रेस्क्यू करने के बाद कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि तेल के कैंटर तक आग नहीं पहुंची. करोड़ों रुपये की कार जलकर राख हो गई. इस हादसे में टैंकर में सवार रामप्रीत और कुलदीप नाम के शख्स की मौत हुई है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इसके अलावा टैंकर में सवार गौतम नाम का युवक घायल हुआ है. गौतम भी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Karnal Road Accident: करनाल में मेरठ रोड पर इनोवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

नूंह के सरकारी अस्पताल में गौतम का चल रहा है. इसके अलावा कार में सवार दिव्या, विकास और तसबीर नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. इन तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घायलों और मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. इनके परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.