करनाल: मंगलवार को करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे में बड़ा हादसा हो गया. यहां राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हो गए. मलबे में करीब 25 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक मलबे में से सभी मजदूरों को निकाल लिया गया है. ठेकेदार की गिनती में सभी पूरे मिले हैं. अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. जो पूरा दिन जारी रहने की उम्मीद है.
4 की मौत 20 घायल: करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं. मजदूरों के ठेकेदार ने सभी मजदूरों की गिनती कर ली है. अभी तक गिनती में पूरे मजदूर पाए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मलबे के अंदर कोई मजदूर नहीं दबा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है.
![rice mill building collapses in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18281151_buil.jpg)
सुबह चार बजे के करीब हुआ हादसा: एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया जा सके. उन्होंने बताया कि मृतक और घायलों के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनको इस बारे में जानकारी दी जा सके. बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बिल्डिंग में राइस मिल के मजदूर सो रहे थे. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
![rice mill building collapses in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18281151_new.jpg)
जांच के लिए कमेटी गठित: करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शन समेत कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि बिल्डिंग के मानकों का पता लगा सके. क्योंकि शुरुआती जांच में सामने निकल कर आ रहा है कि बिल्डिंग सही मानकों पर नहीं बनी थी. इसलिए ये घटना हुई. डीसी ने कमेटी को दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का समय दिया गया है. डीसी अनीश यादव ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
![rice mill building collapses in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18281151_rescue.jpg)
राइस मिल मालिक पर एफआईआर: इस मामले में मजदूरों ने राइस मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. मजदूरों ने कहा है कि शिव शक्ति राइस मिल में करीब 250 मजदूर रहते हैं. जो शिफ्ट में काम करते हैं. काम खत्म करने के बाद ये मजदूर राइस मिल के अंदर बनी हुई बिल्डिंग में ही सो जाते हैं. इस बिल्डिंग के पास राइस मिल का पानी छोड़ा जाता है. जहां पर एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है. इस गड्ढे की वजह से बिल्डिंग की दीवार कमजोर हो गई. इसकी शिकायत कई बार राइस मिल के मालिक को दी गई थी, लेकिन उसने कोई संज्ञान नहीं लिया. लिहाजा कमजोर होकर दीवार टूट गई और ये हादसा हुआ.
![rice mill building collapses in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18281151_labour.jpg)
मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा: करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी राइस मिल हादसे में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा.
हादसे की सूचना मिलने के बाद राहत दल मौके पर पहुंचा और तब से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसपी शशांक कुमार के मुताबिक मलबे हटाने में आज का पूरा दिन लग सकता है. वहीं राइस मिल के मालिक से पुलिस की पूछताछ जारी है. ये हादसा कैसे हुआ. इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. राइस मिल का नाम शिव शक्ति है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग सही मानकों पर नहीं बनी थी. इसलिए ये हादसा हुआ.
![rice mill building collapses in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18281151_th.jpg)
करीब 250 मजदूर फैक्ट्री में रहते थे: बताया जा रहा है कि करनाल के तरावड़ी में स्थित शिव शक्ति राइस मिल में करीब 250 मजदूर रहते थे. इन मजदूरों में से कुछ अपने काम पर गए थे, जबकि कुछ रात के समय बिल्डिंग में ही सो गए थे. खबर है कि सुबह 4 बजे के करीब अचानक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इसमें अभी तक 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहां के मजदूर राइस मिल के द्वारा बनाई गई 3 मंजिला इमारत की गुणवत्ता के ऊपर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा राइस मिल करनाल के तरावड़ी में हैं. यहां सैकड़ों की संख्या में राइस मिल बनी हुई हैं. लाखों मजदूर इन राइस मिलों में काम करते हैं.