चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को शाम 4.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा. इस बारे में पंजाब के मंत्रियों की सूची शनिवार को राज्यपाल को सौंप दी गई.
इससे पहले कैबिनेट मंत्री बनाए जाने वाले मंत्रियों की फाइनल लिस्ट को राहुल गांधी ने हरी झंडी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि शनिवार दोपहर तक कैबिनेट मंंत्रियों की लिस्ट आ गई है और उसके बाद राज्यपाल से समय लिया गया..
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की फाइनल लिस्ट में ब्रह्म मोहिन्दरा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ. राजकुमार वेरका, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली, राजा वरिंग, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह, परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा आदि के नाम हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी को कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया
वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनट में शामिल बलबीर सिधु, राणा गुरमीत सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह कांगड़, साधु सिंह धर्मसोत व सुंदर शाम अरोड़ा को चन्नी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद कैबिनेट में शामिल होने वालों का आधिकारिक तौर पर एलान हो जाएगा. दूसरी तरफ कैप्टन खेमे के जो लोग कैबिनेट में शामिल हो सकने वाले मंत्रियों उनमें ब्रह्म महिंद्रा, भारत भूषण आशू, विजय इंद्र सिंघला के नाम शामिल हैं.
जिनको बाहर का रास्ता दिखाए जाने की बात हो रही है. उसमें ज्यादातर कैप्टन खेमे के हैं, इनमें श्याम सुंदर अरोड़ा, साधु सिंह धर्मसोत,राणा गुरमीत सोढ़ी, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ शामिल हैं. इसके अलावा कैप्टन के करीबी मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सुखसरकारिया, रजिया सुल्ताना, भरत भूषण आशु, विजय इंद्र सिंगला, काका रंदीप सिंह और काका रंदीप सिंह के कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
सूत्रों से मिली नामों की लिस्ट को देखा जाए तो इसमें हाईकमान ने दोनों खेमों को बैलेंस करने की कोशिश की है, क्योंकि हाईकमान भी जानता है कि यदि कैप्टन खेमे के साथ बैलेंस नहीं बनाया गया तो यह उनके लिए आने वाले चुनावों में भारी भी पड़ सकता है.