नई दिल्ली : अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है.
यात्रा पर रवाना होने से पहले खुद पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि बाइडेन के आमंत्रण पर 22 से 25 सितंबर 2021 तक अमेरिका की यात्रा के दौरान वे (पीएम मोदी) राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भारत अमेरिकी व्यापक-वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलेंगे.
क्वाड नेता शिखर सम्मेलन के हवाले से पीएम मोदी ने कहा था कि बाइडेन के अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ भी वार्ता करेंगे.
पीएम मोदी ने यह भी कहा था, 'मेरी अमेरिका यात्रा अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा हमारे रणनीतिक भागीदारों जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर हमारे सहयोग को आगे ले जाएगी.'