ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 ने बढ़ाई चिंता, फरवरी तक आ सकती है एक और लहर - फरवरी में कोरोना की लहर

भारत में भी ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 ने दस्तक दे ही है. मध्यप्रदेश में इसके कई मामले सामने आए हैं. गुजरात में एक ही दिन में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट से संक्रमित 41 मामले मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के नए स्ट्रेन के कारण तीसरी लहर के बाद एक और लहर फरवरी में आ सकती है.

Omicron subvariant BA.2
Omicron subvariant BA.2
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : डेनमार्क और ब्रिटेन में कहर बरपा रहे ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 (Omicron subvariant BA.2) ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में इस वैरिएंट के कई मरीज मिले हैं. मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट (Omicron subvariant) BA.2 के 21 मरीज पाए गए हैं. इनमें से 3 अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्टस के अनुसार, इनमें से छह मरीजों के फेफड़ों पर 50 प्रतिशत तक असर देखने को मिला है. बता दें कि ब्रिटेन में 400 मरीजों में अब तक इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, ओमीक्रोन की तरह ही BA.2 सब वैरिएंट भी (BA.2 Sub Variant) तेजी से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, BA.2 Sub Variant और ओमीक्रोन वैरिएंट के बीच कोई खास अंतर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि BA.2 सब वैरिएंट ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक है या नहीं.

यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) इस वैरिएंट की निगरानी कर रहा है. संस्था कि डायरेक्टर डॉ. मीरा चंद के अनुसार. अब यह जानने की कोशिश हो रही है कि भविष्य में यह सब वैरिएंट कोरोना के प्रसार को कितना प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन लगातार म्यूटेट करने वाला वैरिएंट है, इसलिए इसके नए रूप लगातार सामने आ सकते हैं.संस्था इसके जीनोम सीक्वेंसिंग पर लगातार निगरानी कर रही है. UKHSA ने चेतावनी दी है कि BA.2 स्ट्रेन के 53 सीक्वेंस हैं, जो काफी ज्यादा संक्रामक है. इसका कोई खास म्यूटेशन नहीं है, जिसके कारण इसे आसानी से डेल्टा वैरिएंट से अलग किया जा सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओमीक्रोन को B.1.1.529 भी कहा जाता है. इसके के तीन सब स्ट्रेन हैं, BA.1, BA.2 और BA.3. अब तक ओमीक्रोन के अधिकतर मामले BA.1 के रहे हैं. कुछ जगहों पर BA.2 स्ट्रेन भी तेजी से फैलने लगा है. डेनमार्क में फैले ओमीक्रोन के मामलों में आधे BA.2 स्ट्रेन के हैं. नॉर्वे और स्वीडन जैसे अन्य देशों में भी BA.2 मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. डेनमार्क के स्टेटन्स सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि शुरुआती जांच में हॉस्पिटल में एडमिट होनो के मामलों में ज्यादा फर्क नहीं दिखा है. वैक्सीन की दक्षता और एंटीबॉडी न्यूट्रलाइजेशन के लिए स्टडी की जा रही है. संभावना है कि BA.2 संक्रमण से गंभीर बीमारी के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी होगी.

यह आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के नए स्ट्रेन के कारण तीसरी लहर के बाद एक और लहर फरवरी में आ सकती है.

पढ़ें : मध्य प्रदेश: ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 की दस्तक, 16 संक्रमित, 6 बच्चे भी शामिल

नई दिल्ली : डेनमार्क और ब्रिटेन में कहर बरपा रहे ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 (Omicron subvariant BA.2) ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में इस वैरिएंट के कई मरीज मिले हैं. मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट (Omicron subvariant) BA.2 के 21 मरीज पाए गए हैं. इनमें से 3 अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्टस के अनुसार, इनमें से छह मरीजों के फेफड़ों पर 50 प्रतिशत तक असर देखने को मिला है. बता दें कि ब्रिटेन में 400 मरीजों में अब तक इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, ओमीक्रोन की तरह ही BA.2 सब वैरिएंट भी (BA.2 Sub Variant) तेजी से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, BA.2 Sub Variant और ओमीक्रोन वैरिएंट के बीच कोई खास अंतर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि BA.2 सब वैरिएंट ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक है या नहीं.

यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) इस वैरिएंट की निगरानी कर रहा है. संस्था कि डायरेक्टर डॉ. मीरा चंद के अनुसार. अब यह जानने की कोशिश हो रही है कि भविष्य में यह सब वैरिएंट कोरोना के प्रसार को कितना प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन लगातार म्यूटेट करने वाला वैरिएंट है, इसलिए इसके नए रूप लगातार सामने आ सकते हैं.संस्था इसके जीनोम सीक्वेंसिंग पर लगातार निगरानी कर रही है. UKHSA ने चेतावनी दी है कि BA.2 स्ट्रेन के 53 सीक्वेंस हैं, जो काफी ज्यादा संक्रामक है. इसका कोई खास म्यूटेशन नहीं है, जिसके कारण इसे आसानी से डेल्टा वैरिएंट से अलग किया जा सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओमीक्रोन को B.1.1.529 भी कहा जाता है. इसके के तीन सब स्ट्रेन हैं, BA.1, BA.2 और BA.3. अब तक ओमीक्रोन के अधिकतर मामले BA.1 के रहे हैं. कुछ जगहों पर BA.2 स्ट्रेन भी तेजी से फैलने लगा है. डेनमार्क में फैले ओमीक्रोन के मामलों में आधे BA.2 स्ट्रेन के हैं. नॉर्वे और स्वीडन जैसे अन्य देशों में भी BA.2 मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. डेनमार्क के स्टेटन्स सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि शुरुआती जांच में हॉस्पिटल में एडमिट होनो के मामलों में ज्यादा फर्क नहीं दिखा है. वैक्सीन की दक्षता और एंटीबॉडी न्यूट्रलाइजेशन के लिए स्टडी की जा रही है. संभावना है कि BA.2 संक्रमण से गंभीर बीमारी के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी होगी.

यह आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के नए स्ट्रेन के कारण तीसरी लहर के बाद एक और लहर फरवरी में आ सकती है.

पढ़ें : मध्य प्रदेश: ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 की दस्तक, 16 संक्रमित, 6 बच्चे भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.