ETV Bharat / bharat

G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी - The largest partner in the history of the forum

भारत जी20 समिट की पहली बार मेजबानी कर रहा है. भारत ने इसको भव्य और कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. यह समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगी. भारत ने आधारभूत से लेकर विशेष स्तर तक की तैयारी तक सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली है.

G 20 summit host india
जी 20 समिट 'लोगो'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:34 PM IST

नई दिल्ली : भारत इस बार जी-20 देशों की मेजबानी कर रहा है और यह भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भागीदार देशों और आंमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के रहने का आयोजन भी बड़े स्तर पर होगा. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के पास सुरक्षा का जिम्मा है और होटलों मे 24 घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्थ रहेगी.

जी-20 के देशों में भारत के अलावा अर्जेंटिना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापाल, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, युनाइटेड किंगडम शामिल है. व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन, 7 सितंबर से 10 सितंबर तक भारत में जी 20 नेतोओं की समिट में हिस्सा लेंगे. वहीं कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने कहा है कि वह 9 औऱ 10 सितंबर जी 20 की बैठक के लिए भारत की यात्रा करेंगे, भारत ने अतिथी देशों के रूप में बांग्लादेश, मिस्र, मोरिशस, नीदरलैंड, नाईजीरिया, ओमान, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है.

इस समिट में वैश्विक नेताओं को भारत की विशालता और विविध परंपरा की समृद्ध झलक दिखाई जाएगी, और एक प्रतीकात्मक वृक्षारोपण भी होगा. जी-20 के सचिव 'मुक्तेस के प्रदेशी' ने एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि उन्होने बडी संख्या में विशेष टीमों का गठन किया है, जो हवाई अड्डे पर नेताओं के आगमन और उनकी द्विपक्षीय बैठकों, मेहमान नवाजी और भोजन के साथ संचालन व्यवस्था की देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में हैं, हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं. साथ ही प्रदेशी ने कहा कि हमनें बडी संख्या में छोटी और प्रभावी टीमें बनाई है, जी-20 सचिवालय सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए है.

जी-20 देश सकल घरेलू उत्पाद का 85 और वैश्विक व्यापार का 85 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि भारत जी-20 कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है.इसमें हिस्सा लेने के लिए 40 देशो के प्रमुख आएंगे, जी-20 सम्मेलन इतिहास की सबसे बडी भागीदारी होगी. अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने अपने मंच को अधिक समावेशी बनाया है. भारत के निमंत्रण पर अफ्रीका संघ भी जी- 20 में शामिल हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर के 60 देशों में जी-20 की मीटिंग आयोजित की गई, जी-20 प्रतिनिधि जहां भी गए लोगो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हमारे देश की जीवंतता और लोकतंत्र को देखकर ये प्रतिनिधि बहुत प्रभावित हुए हैं.

एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी

ये भी पढ़ें :

G 20 Summit 2023 in New Delhi : दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन, बाइडेन से लेकर सुनक की होगी मौजूदगी, जानें पूरा ब्योरा

Traffic Plan of Delhi During G-20 Conference: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में प्राइवेट वाहनों की नो एंट्री; कनॉट प्लेस, आईटीओ, प्रगति मैदान रहेगा सील

G20 Summit : भारत की डिजिटल यात्रा से होंगे परिचित, UPI, कोविन और आधार के बारे में मिलेगी जानकारी

G20 In India: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत तैयार, आधुनिक चेहरे को करेगा प्रतिबिंबित

नई दिल्ली : भारत इस बार जी-20 देशों की मेजबानी कर रहा है और यह भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भागीदार देशों और आंमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के रहने का आयोजन भी बड़े स्तर पर होगा. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के पास सुरक्षा का जिम्मा है और होटलों मे 24 घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्थ रहेगी.

जी-20 के देशों में भारत के अलावा अर्जेंटिना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापाल, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, युनाइटेड किंगडम शामिल है. व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन, 7 सितंबर से 10 सितंबर तक भारत में जी 20 नेतोओं की समिट में हिस्सा लेंगे. वहीं कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने कहा है कि वह 9 औऱ 10 सितंबर जी 20 की बैठक के लिए भारत की यात्रा करेंगे, भारत ने अतिथी देशों के रूप में बांग्लादेश, मिस्र, मोरिशस, नीदरलैंड, नाईजीरिया, ओमान, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है.

इस समिट में वैश्विक नेताओं को भारत की विशालता और विविध परंपरा की समृद्ध झलक दिखाई जाएगी, और एक प्रतीकात्मक वृक्षारोपण भी होगा. जी-20 के सचिव 'मुक्तेस के प्रदेशी' ने एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि उन्होने बडी संख्या में विशेष टीमों का गठन किया है, जो हवाई अड्डे पर नेताओं के आगमन और उनकी द्विपक्षीय बैठकों, मेहमान नवाजी और भोजन के साथ संचालन व्यवस्था की देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में हैं, हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं. साथ ही प्रदेशी ने कहा कि हमनें बडी संख्या में छोटी और प्रभावी टीमें बनाई है, जी-20 सचिवालय सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए है.

जी-20 देश सकल घरेलू उत्पाद का 85 और वैश्विक व्यापार का 85 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि भारत जी-20 कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है.इसमें हिस्सा लेने के लिए 40 देशो के प्रमुख आएंगे, जी-20 सम्मेलन इतिहास की सबसे बडी भागीदारी होगी. अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने अपने मंच को अधिक समावेशी बनाया है. भारत के निमंत्रण पर अफ्रीका संघ भी जी- 20 में शामिल हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर के 60 देशों में जी-20 की मीटिंग आयोजित की गई, जी-20 प्रतिनिधि जहां भी गए लोगो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हमारे देश की जीवंतता और लोकतंत्र को देखकर ये प्रतिनिधि बहुत प्रभावित हुए हैं.

एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी

ये भी पढ़ें :

G 20 Summit 2023 in New Delhi : दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन, बाइडेन से लेकर सुनक की होगी मौजूदगी, जानें पूरा ब्योरा

Traffic Plan of Delhi During G-20 Conference: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में प्राइवेट वाहनों की नो एंट्री; कनॉट प्लेस, आईटीओ, प्रगति मैदान रहेगा सील

G20 Summit : भारत की डिजिटल यात्रा से होंगे परिचित, UPI, कोविन और आधार के बारे में मिलेगी जानकारी

G20 In India: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत तैयार, आधुनिक चेहरे को करेगा प्रतिबिंबित

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.