चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई के मौके पर शनिवार को समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस बीच, नवजोत सिंह सिद्धू जेल से छूटने के बाद सीधे अपने घर पहुंचे, जहां उनका परिवार के सदस्यों और सिद्धू के समर्थकों ने स्वागत किया. पहले कहा जा रहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू रिहाई के बाद गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, फिर काली माता मंदिर पटियाला में मत्था टेककर घर जाएंगे. लेकिन वह जेल से सीधे घर पहुंचे.
जेल से बाहर आते ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में राज्यपाल शासन लगाने की साजिश है. उन्होंने कहा कि जो पंजाब को नष्ट करेगा, वह स्वयं नष्ट हो जाएगा. सिद्धू ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए नहीं, अपने पंजाब के लिए लड़ रहा हूं. सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि क्रांति का नाम राहुल गांधी है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पंजाब का माहौल खराब कर रही है.
पढ़ें : दीप सिद्धू की लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए अमृतपाल ने किया था 'वारिस पंज-आब दे' का गठन
सुरक्षा कम करने पर नवजोत सिंह का जुबानी हमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब की जनता को बेवकूफ बनाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान अखबार वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का जिक्र करते हुए उनकी सुरक्षा में कमी का जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने एक सिद्धू को मारा है, अब दूसरे सिद्धू को मारने की साजिशें रची जा रही हैं.