विशाखापट्टनम : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना ने हर साल विशाखापट्टन तट पर होने वाले सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया है.
गौरतलब है कि नौसेना का यह सैन्य अभ्यास चार दिसंबर से आयोजित होने वाला था.
यह भी पढ़ें- संवैधानिक सुरक्षा कवच को मजबूती दे सकता है KYC: पीएम
अधिकारियों ने बताया कि इस साल नौसेना दिवस पर सैन्य अभ्यास का आयोजन नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम हमेशा की तरह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए विशेष इंतजाम किया गया है.
बता दें कि हर वर्ष नौसेना का सैन्य अभ्यास चार दिसंबर को आयोजित किया जाता था. इससे देखने बहुत सारे लोग एकत्रित होते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते इसे रद्द कर दिया गया है.