करनाल: करनाल में भांजे ने ही पैसे के लालच अपने मामा को हनी ट्रैप का शिकार बनवा दिया. हनी ट्रैप के शिकार व्यक्ति से 35 लाख रुपये ऐंठ लिये गये. जब पैसे के डिमांड बहुत ज्यादा होने लगे तब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है.
कैसे हुआ हनी ट्रैप का शिकार: करनाल के असंध कस्बे का एक बड़ा व्यापारी एक युवती के हनी ट्रैप का शिकार हो गया. इसकी शुरूआत साल 2018 से होती है. पीड़ित व्यापारी का भांजा उसके घर पर रह कर पढ़ाई कर रहा था. भांजे ने व्यापारी के पड़ोसी के साथ मिल कर जाल बुना और उसमें एक महिला को भी शामिल कर लिया. भांजे ने पड़ोसी के मार्फत एक महिला का नंबर अपने मामा को दिलवाया. मामा की मुलाकात महिला से भी हुई. फिर महिला और व्यापारी के बीच बातचीत होने लगी. दोनों में करीबी बढ़ती गयी. बाद में करीबी इतनी बढ़ गयी कि दोनों एक दूसरे को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो शेयर करने लगे. बाद में महिला आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी.
35 लाख रुपये ऐंठ लिये : आरोपी महिला आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से पैसे की डिमांड करने लगी. पीड़ित व्यापारी ने अपनी इज्जत बचाने के खातिर पैसा देना मंजूर कर लिया. लेकिन ये सिलसिला लगातार चलता रहा. पैसे की डिमांड बढ़ती गयी. पिछले पांच साल से व्यापारी पैसे देने को मजबूर होता रहा. इस क्रम में उससे आरोपियों ने 35 लाख रूपये ऐंठ लिये. तंग आकर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की.
पुलिस ने जांच की शुरू: पीड़ित व्यापारी को इस बात की जानकरी मिल गयी थी कि पूरे मामले में उसका पड़ोसी और भांजा भी शामिल है. लिहाजा व्यापारी ने अपने पड़ोसी, महिला और भांजे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी. मामला संज्ञान में आने के बाद असंध पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.