लद्दाख : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर द्रास जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास नहीं जाएंगे. बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद का आज द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम था.
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अब वह बारामूला युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद रविवार से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं.
वहीं, रक्षा प्रमुख (CDS) जनरल बिपिन रावत ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि वर्ष 2019 में खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाये थे और उन्होंने श्रीनगर के बदामीबाग में सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करके ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी.
बता दें कि रविवार को कारगिल के द्रास इलाके में स्थापित कारगिल युद्ध स्मारक पर 559 दीप जलाए गए. इस मौके पर शीर्ष सैन्य अधिकारी, सैन्य कर्मियों के परिवार के सदस्य और अन्य लोग मौजूद रहे.
वहीं, सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों का दौरा किया और वर्तमान सुरक्षा स्थिति एवं अभियानगत तैयारी की समीक्षा की. जनरल रावत ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके ऊंचे मनोबल के लिए उन्हें बधाई दी एवं उन्हें दृढ एवं अटल रहने की प्रेरणा दी.
यह भी पढ़ें- कारगिल: जांबाज भारतीय सेना ने जीती थी हारी हुई बाजी, जानें कैसे हुआ मुमकिन