नई दिल्ली: मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार मौसमी पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के चलते अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के साथ -साथ पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा में बारिश हो सकती है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के निकल जाने के बाद हिमालय से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवा उत्तर पश्चिम भारत में प्रबल होने की संभावना है. परिणामस्वरूप 17 अक्टूबर से क्षेत्र में तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसका असर जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो सकता है.
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है. जबकि, सुबह 8 बजे के आसपास दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 पर 'खराब' श्रेणी में था. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और दोपहर या शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम ,ठंड बढ़ने से हवा फिर हुई जहरीली
सर्दी का मौसम करीब आने के साथ ही दिल्लीवासियों के लिए सबसे बड़ी चिंता प्रदूषण का स्तर हो जाता है. पिछले कुछ वर्षों से पराली जलाने और अन्य कारकों के चलते प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था. हाल में राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) लागू किए गए. इन उपायों में समय-समय पर मशीनीकृत सफाई और पानी का छिड़काव जैसे उपाय किए जाते हैं.