ETV Bharat / bharat

Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म को लेकर अपने बयान पर अड़े स्टालिन, कहा- जो बोला ठीक बोला - पूरा देश हरियाणा और मणिपुर बन जाएगा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान से राजनीतिक खलबली मच गई है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना से की. जब उनसे पूछा गया कि क्या विवाद के बावजूद आप अपने बयान पर कायम हैं, तो उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से अपने बयान पर सही हैं.

Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma
सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:03 PM IST

चेन्नई : 'सनातन धर्म' के 'उन्मूलन' के आह्वान पर आलोचना का सामना कर रहे तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक युवा विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और स्पष्ट किया कि नरसंहार की बात नहीं कही, बल्कि सनातन धर्म के उन्मूलन का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एमके के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने रविवार शाम को एक बयान में कहा कि वह लगातार कहतेे रहेंगे कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कुछ ऐसा है, जो स्थायी है और परिवर्तनीय नहीं है, जबकि द्रविड़ विचारधारा परिवर्तन का प्रचार करती है और द्रविड़ अवधारणा में हर कोई समान है, कोई भेदभाव नहीं है. सनातन धर्म ने लोगों को जातियों में बांट रखा है, जो मानवता के लिए हितकर नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ लोग उनकी बात को घुमाकर यह कहने की बचकाना हरकत कर रहे हैं कि उन्होंने सनातन धर्म में विश्‍वास करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था.

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि द्रविड़म को खत्म कर दिया जाना चाहिए और सवाल किया कि क्या इसका मतलब द्रमुक के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से 'कांग्रेस मुक्त भारत' का आह्वान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी कांग्रेस नेताओं को मार दिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है और झूठ फैला रही है 'जो उसकी नियमित आदत रही है.'

पढ़ें: Remarks on Sanatana: जी किशन रेड्डी ने सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी की निंदा की

करुणानिधि परिवार के युवा वंशज ने यह भी कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से डर गई है और मुद्दे को भटकाने और झूठी कहानी फैलाने की कोशिश कर रही है. उदयनिधि स्टालिन ने यह भी कहा कि वह भाजपा और भगवा गठबंधन द्वारा किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें धमकियों से डराया नहीं जा सकता.

जूनियर स्टालिन के समर्थन में उनके पिता भी उतरे, उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन चुनाव नहीं जीता, तो ये लोग पूरे देश को हरियाणा और मणिपुर जैसा बना देंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा के मेवात में हिंसा फैलाई गई और जिस तरह से मणिपुर में जातीय हिंसा हुई, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, ये उनकी सांप्रदायिक सोच है जिसका हम प्रतिवाद कर रहे हैं.

(अतिरिक्त इनपुट- पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : 'सनातन धर्म' के 'उन्मूलन' के आह्वान पर आलोचना का सामना कर रहे तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक युवा विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और स्पष्ट किया कि नरसंहार की बात नहीं कही, बल्कि सनातन धर्म के उन्मूलन का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एमके के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने रविवार शाम को एक बयान में कहा कि वह लगातार कहतेे रहेंगे कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कुछ ऐसा है, जो स्थायी है और परिवर्तनीय नहीं है, जबकि द्रविड़ विचारधारा परिवर्तन का प्रचार करती है और द्रविड़ अवधारणा में हर कोई समान है, कोई भेदभाव नहीं है. सनातन धर्म ने लोगों को जातियों में बांट रखा है, जो मानवता के लिए हितकर नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ लोग उनकी बात को घुमाकर यह कहने की बचकाना हरकत कर रहे हैं कि उन्होंने सनातन धर्म में विश्‍वास करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था.

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि द्रविड़म को खत्म कर दिया जाना चाहिए और सवाल किया कि क्या इसका मतलब द्रमुक के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से 'कांग्रेस मुक्त भारत' का आह्वान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी कांग्रेस नेताओं को मार दिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है और झूठ फैला रही है 'जो उसकी नियमित आदत रही है.'

पढ़ें: Remarks on Sanatana: जी किशन रेड्डी ने सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी की निंदा की

करुणानिधि परिवार के युवा वंशज ने यह भी कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से डर गई है और मुद्दे को भटकाने और झूठी कहानी फैलाने की कोशिश कर रही है. उदयनिधि स्टालिन ने यह भी कहा कि वह भाजपा और भगवा गठबंधन द्वारा किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें धमकियों से डराया नहीं जा सकता.

जूनियर स्टालिन के समर्थन में उनके पिता भी उतरे, उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन चुनाव नहीं जीता, तो ये लोग पूरे देश को हरियाणा और मणिपुर जैसा बना देंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा के मेवात में हिंसा फैलाई गई और जिस तरह से मणिपुर में जातीय हिंसा हुई, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, ये उनकी सांप्रदायिक सोच है जिसका हम प्रतिवाद कर रहे हैं.

(अतिरिक्त इनपुट- पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 4, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.