चंडीगढ़ : गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 21 दिन की फरलो (Furlough) दे दी है. बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक जिले में सुनारीया जेल में बंद हैं. अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. फरलो (Furlough) एक छुट्टी की तरह है जिसमें जेल में सजायाफ्ता बंदियों को छुट्टी मिलती है और तय समय के लिए वह अपने घर जा सकते हैं.
बता दें कि राम रहीम को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में 8 अक्टूबर को दोषी करार दिया गया था. इसमें उसे और चार अन्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इससे पहले साध्वी से रेप और हत्या के मामले में अगस्त 2017 में राम रहीम को दोषी ठहराया गया था. बता दें कि, सीबीआई की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया था. इसके बाद अगस्त 2017 में ही राम रहीम को 20 साल की सजा सुना दी गई थी.
यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख ने 17 मई 2021 को मां की बीमारी का हवाला देकर 21 दिन की इमरजेंसी पैरोल की मांग की थी. इस आवेदन पर उसे 21 मई 2021 को 12 घंटे की पैरोल मिली थी.
पढ़ें : नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत - PM नरेंद्र मोदी
बता दें कि, डेरे की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना ने की थी. 1960 में शाह सतनाम डेरे की गद्दी पर बैठे. इसके बाद 1990 में 23 साल की उम्र में राम रहीम डेरे की गद्दी पर बैठा था.