चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को चार्जशीट जारी किया गया है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने जूनियर महिला कोच को निलंबित किया था. उसके बाद अब महिला कोच को सरकारी सेवा नियमों के तहत चार्जशीट भी कर दिया गया है. इससे संबंधित एक पत्र भी जारी किया गया है.
जूनियर महिला कोच को चार्जशीट जारी: इस संबंध में खेल विभाग के निदेशक की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में लिखा है, 'जूनियर एथलेटिक्स कोच, जिला खेल कार्यालय, पंचकूला (निलंबित), वर्तमान में मुख्यालय, जिला खेल कार्यालय, पंचकूला के विरुद्ध आरोपों की सूची इस प्रकार है. जूनियर कोच ने दिनांक 20 अक्टूबर 2022 से अब तक जिला खेल कार्यालय, पंचकूला में जूनियर एथलेटिक्स कोच के पद पर कार्य करते हुए जो भूल चूक की, उनके लिये उन्हें निम्न प्रकार से आरोपित किया जाता है. जिला खेल अधिकारी, पंचकूला ने 11 अक्टूबर 2023 के द्वारा रिपोर्ट (पत्र क्रमांक 2196) की गई है कि जूनियर कोच द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में मीडिया के सामने मुख्यमंत्री हरियाणा के विरुद्ध असभ्य भाषा का प्रयोग करके हरियाणा सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियम, 2016 के नियम 5 के उपनियम 4 और नियम 13 की अवहेलना की.'
ये भी पढ़ें: Junior Woman Coach Suspended: मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित, खेल विभाग ने जारी किया आदेश
इस नियम के तहत महिला कोच के खिलाफ चार्जशीट जारी: इसके आगे पत्र में लिखा है 'उपरोक्त अनियमितताएं जूनियर एथलेटिक्स कोच, जिला खेल कार्यालय, पंचकूला (निलंबित), वर्तमान में मुख्यालय जिला खेल कार्यालय, पंचकूला के गंभीर कदाचार (misconduct) को व्यक्त करती हैं, जिनके लिये उन्होंने अपने आपको हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम-7 के अधीन कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही का दायी बनाया गया है.'
डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया: वहीं, इस मामले में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है 'सर्विस में रहते हुए ऐसी शब्दावली का प्रयोग नहीं करना चाहिए और यह देखना विभाग का काम है.'
जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर लगाया है आरोप: बता दें कि हरियाणा की एक जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में महिला कोच ने 30 दिसंबर 2022 को मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में FIR दर्ज कराया था. इसके अलावा जूनियर महिला कोच के मकान मालिक ने भी जूनियर कोच पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.