ETV Bharat / bharat

Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने दी थी 50 लाख की सुपारी - Gangster Goldie Brar

Gangster Deepak Mann Murder Case पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मोनू डागर ने गैंगस्टर दीपक मान की हत्या करवाई थी. वहीं, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दीपक मान की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी. मोनू डागर ने आपने साथियों को दीपक मान की हत्या का जिम्मा सौंपा था. पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर ले लिया है. (gang war in haryana Gangster Monu Dagar in Punjab jail)

Gangster Deepak Mann Murder Case Gangster Monu Dagar
पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:19 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के हरसाना गांव के खेत में हुई गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामले में सोनीपत सदर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार पंजाब जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मोनू डागर ने दीपक मान की हत्या कराई थी. सोनीपत सदर थाना पुलिस के अनुसार इसके लिए लाखों रुपये में सौदा तय हुआ था. पुलिस का कहना है कि मोनू डागर और अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासा किया जाएगा. आरोपियों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट ने मुठभेड़ के बाद काबू किया था.

ये है पूरा मामला: गांव हरसाना के खेत में पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की चार गोली मारकर हत्या की गई थी. गांव हरसाना निवासी किसान के खेत में 1 अक्टूबर की शाम को उसका शव मिला था. शव की पहचान पंजाब के जिला फरीदकोट के जैतो मंडी स्थित आंबेडकर नगर निवासी दीपक मान के रूप में हुई थी. उसके एक दिन बाद ही गांव सिसाना में नारायण आश्रम के पास रजबहा की पटरी पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम ने मामले में आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था.

ये भी पढ़ें: Gangster Murder In Sonipat: हरियाणा में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

पुलिस रिमांड पर आरोपी: मुठभेड़ में गोली लगने से गांव गढ़ी सिसाना निवासी मंजीत उर्फ मटकन, चेतन, ओजस्व घायल हुए थे. ओजस्व मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला और गांव गढ़ी सिसाना में अपने ननिहाल में रह रहा है. पुलिस ने उनके चौथे साथी जसबीर को भी गिरफ्तार किया था. अब सदर थाना पुलिस ने चारों को दीपक हत्याकांड में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दीपक मान की हत्या पंजाब जेल में बंद सोनीपत के गांव रेवली निवासी मोनू डागर ने कराई थी. मोनू डागर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भी उस पर ही शूटर उपलब्ध कराने का आरोप है. वह प्रियव्रत से जुड़ा रहा है. पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि उसने ही आरोपियों से संपर्क किया. पुलिस अब पता लगा रही है कि उसने किस तरह और किस आरोपी से संपर्क किया था. - कर्मजीत सिंह, एसएचओ, सदर सोनीपत

गोल्डी बराड़ ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी: बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दीपक मान के हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जानकारी के अनुसार दीपक मान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की हत्या की थी. उसी का बदला लेने के लिए दीपक मान की हत्या की गई थी. बता दें कि, गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बंबीहा गैंग की लंबे समय से गैंगवार चल रही है.

ये भी पढ़ें: Encounter In Sonipat: हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर दीपक मान से जुड़े हो सकते हैं तार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के हरसाना गांव के खेत में हुई गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामले में सोनीपत सदर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार पंजाब जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मोनू डागर ने दीपक मान की हत्या कराई थी. सोनीपत सदर थाना पुलिस के अनुसार इसके लिए लाखों रुपये में सौदा तय हुआ था. पुलिस का कहना है कि मोनू डागर और अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासा किया जाएगा. आरोपियों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट ने मुठभेड़ के बाद काबू किया था.

ये है पूरा मामला: गांव हरसाना के खेत में पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की चार गोली मारकर हत्या की गई थी. गांव हरसाना निवासी किसान के खेत में 1 अक्टूबर की शाम को उसका शव मिला था. शव की पहचान पंजाब के जिला फरीदकोट के जैतो मंडी स्थित आंबेडकर नगर निवासी दीपक मान के रूप में हुई थी. उसके एक दिन बाद ही गांव सिसाना में नारायण आश्रम के पास रजबहा की पटरी पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम ने मामले में आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था.

ये भी पढ़ें: Gangster Murder In Sonipat: हरियाणा में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

पुलिस रिमांड पर आरोपी: मुठभेड़ में गोली लगने से गांव गढ़ी सिसाना निवासी मंजीत उर्फ मटकन, चेतन, ओजस्व घायल हुए थे. ओजस्व मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला और गांव गढ़ी सिसाना में अपने ननिहाल में रह रहा है. पुलिस ने उनके चौथे साथी जसबीर को भी गिरफ्तार किया था. अब सदर थाना पुलिस ने चारों को दीपक हत्याकांड में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दीपक मान की हत्या पंजाब जेल में बंद सोनीपत के गांव रेवली निवासी मोनू डागर ने कराई थी. मोनू डागर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भी उस पर ही शूटर उपलब्ध कराने का आरोप है. वह प्रियव्रत से जुड़ा रहा है. पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि उसने ही आरोपियों से संपर्क किया. पुलिस अब पता लगा रही है कि उसने किस तरह और किस आरोपी से संपर्क किया था. - कर्मजीत सिंह, एसएचओ, सदर सोनीपत

गोल्डी बराड़ ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी: बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दीपक मान के हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जानकारी के अनुसार दीपक मान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की हत्या की थी. उसी का बदला लेने के लिए दीपक मान की हत्या की गई थी. बता दें कि, गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बंबीहा गैंग की लंबे समय से गैंगवार चल रही है.

ये भी पढ़ें: Encounter In Sonipat: हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर दीपक मान से जुड़े हो सकते हैं तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.