रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सीआईए पुलिस ने राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग के शार्प शूटर समेत 3 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए शार्प शूटर दातार सिंह पर राजस्थान और गुजरात में कई मामले दर्ज हैं. तीनों बदमाशों को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है.
रेवाड़ी में गज्जी से मिलने आया था शार्प शूटर : दरअसल रेवाड़ी पुलिस को गश्त के दौरान ख़बर मिली थी कि गजेन्द्र उर्फ गज्जी से मिलने के लिए दो लोग स्विफ्ट कार लेकर पहुंचे हुए हैं. धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गजेंद्र उर्फ गज्जी ढाकिया गांव में रहता है और अपराध की दुनिया से जुड़ा रहा है. पुलिस को पता चला कि जो दो लोग उससे मिलने के लिए पहुंचे हैं, वो भी अपराधी हैं और उनके पास अवैध हथियार मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने छापे के लिए पुलिस पार्टी तैयार की. प्लान के मुताबिक आरोपियों की गाड़ी को पुलिस ने घेर लिया और आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो एक आरोपी ने अपनी पहचान राजस्थान के नागौर जिले के पावटा गांव के दातार सिंह के तौर पर बताई, जबकि दूसरे ने अपनी पहचान राजस्थान के जयपुर के रहने देवी सिंह राजावत और तीसरे ने खुद को रेवाड़ी के ढाकिया गांव के रहने वाला गजेन्द्र उर्फ गज्जी बताया. पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो इनके पास से दो अवैध देसी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए.
राजस्थान, गुजरात में वांटेड : आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद रेवाड़ी पुलिस को पता चला कि आरोपी दातार सिंह राजस्थान की आनंद पाल गैंग का सदस्य रहा है और उस पर राजस्थान के डीडवाना, लाडनू, कूचामन, कालवाड (जयपुर), करधनी (जयपुर), परबतसर थाने में केस दर्ज हैं, वहीं गुजरात के पटेल नगर में भी लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती, हत्या और मर्डर की कोशिश के आरोप में मामले दर्ज हैं. वहीं रेवाड़ी के गजेंद्र उर्फ गज्जी पर राजस्थान के कोटपुतली, शाहपुर थाने में लूट और लूट की योजना बनाने के 3 मामले दर्ज मिले हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि रेवाड़ी में पिस्टल लेकर आने के पीछे उनका क्या मकसद था .
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में पुलिस और पपला गैंग के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में बदमाश की बाजू में लगी गोली, हिमाचल नंबर की गाड़ी बरामद