जयपुर. प्रदेश में ओमीक्रोन के XBB 1.5 वैरिएंट का एक मरीज (Omicron XBB 1.5 variant found in Rajasthan) मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार मरीज सीकर जिले का निवासी है. मरीज की विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर मरीज के सैंपल लिए गए थे. फिलहाल, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस के वीसी और कोरोना के लिए बनाई राज्य सलाहकार समिति के प्रमुख डॉ. सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि हाल ही में एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आया था. उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. जीनोम सीक्वेंसिंग में पता चला कि वह XBB 1.5 वैरिएंट से संक्रमित था. बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में उन सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के आदेश जारी किए थे, जो नए वेरिएंट के कारण संक्रमण से निपटने के लिए सकारात्मक परीक्षण किए गए थे.
पढ़ें- कोरोना के XBB 1.5 वेरिएंट में प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने की क्षमता ज्यादा, पढ़ें एक्सपर्ट की राय
बता दें, ओमीक्रोन के वैरिएंट में लगातार बदलाव हो रहा है. चीन में फैला BF 7 हो या भारत में मिल रहा XBB, ये सभी ओमीक्रोन के ही वैरिएंट हैं. अमेरिका में फैल रहा XBB 1.5 भी ओमीक्रोन का ही सब वैरिएंट है. इन दोनों में बड़ा अंतर है कि XBB 1.5 बहुत तेजी से फैल रहा है और यह इम्युनिटी सिस्टम को चकमा भी दे रहा है. पुरानी बीमारी और कमजोर फेफड़ों (लंग्स) वाले मरीजों को पूरी सावधानी बरतनी होगी.