ETV Bharat / bharat

हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन जारी, कल यूपी के किसान भी होंगे शामिल - किसानों का महाधरना

दिल्ली में आज किसानों का महाधरना
दिल्ली में आज किसानों का महाधरना
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 11:05 PM IST

22:49 November 26

किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाकियू पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने शुक्रवार को 11 बजे से किसानों को हाईवे पर उतरकर दिल्ली के लिए कूच करने को बोला है. बता दें कि कृषि बिल के विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसान पिछले दो दिन पहले से दिल्ली कूच के लिए निकले थे. वहीं इसी दौरान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया. इस दौरान दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार की. प्रदर्शन के दौरान किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर देशभर के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके बाद किसानों का शांतिपूर्ण दिल्ली का कूच अब एक बड़े आंदोलन में बदलने जा रहा है. 
 

20:39 November 26

दिल्ली की ओर बढ़े किसान

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार पिछले दो दिन से काफी सख्त नजर आई है. हर जिल में किसानों को रोकने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन किसान पुलिस की सारी तैयारियों को धता बताते हुए, बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की है.

20:23 November 26

दमनकारी नीति से बाज आए सरकार

कुमारी सैलजा का बयान

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है, बल्कि किसानों को जेलों में डाला जा रहा है. किसानों पर वाटर कैनन चलाया जा रहा है और लाठियां बरसाई जा रही हैं. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार दमनकारियों नीतियों से बाज आए.

17:33 November 26

राजस्थान में किसान रैली को रोका गया

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से चली किसान रैली को आगरा मुंबई-राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है. किसान रैली मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेधा पाटकर के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. 

17:20 November 26

पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे

पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे

पंजाब से दिल्ली की ओर जाने वाले किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने करनाल में वाटर कैनन और आंसू-गैस के गोले दागे.

16:57 November 26

सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा सरकार की निंदा की

सुखबीर सिंह बादल का ट्वीट
सुखबीर सिंह बादल का ट्वीट

अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि आज पंजाब का 26/11 है. हम लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई उनके खिलाफ पानी के केनन का उपयोग करके नहीं रोकी जा सकती.

16:57 November 26

हरियाणा में दाखिल हुए किसान

हरियाणा में दाखिल हुए किसान

पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में पंजाब के किसान हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं. किसानों को रोकने के लिए कैथल पुलिस ने जो बैरिकेड लगा रखे थे. उनको किसानों ने तोड़ कर हरियाणा में प्रवेश कर गए.

16:44 November 26

सभी किसान एक जुट

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने किसानों के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसान किसी भी राजनीतिक झंडे के नीचे अपना अभियान शुरू नहीं करना चाहते हैं. सभी दलों के किसान इस(फार्म कानून) मुद्दे पर एकजुट हैं. इस मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई है.

बादल ने कहा केंद्र सरकार पर एक सीएम का दबाव बनाना काफी अहम होता है और अगर सीएम चाहे, तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.

16:14 November 26

कैप्टन अमरिंदर सिंह का सीएम खट्टर को जवाब

सीएम मनोहर लाल खट्टर के टवीट का जवाब देते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यह किसान हैं, जिन्हें एमएसपी लेकर आश्वस्त होना है, मुझे नहीं. आपको उनके दिल्ली चलो आंदोलन से पहले उनसे बात करने की कोशिश करनी चाहिए थी और अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं, तो हरियाणा के किसान दिल्ली में क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं ? 

15:36 November 26

केंद्रीय कृषि मंत्री की किसानों से अपील

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान.

किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों आंदोलन न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों से अपील करना चाहता हूं कि वे आंदोलन न करें. हम मुद्दों के बारे में बात करने और मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार हैं. मुझे यकीन है कि हमारे संवाद का सकारात्मक परिणाम होगा.

15:35 November 26

सीएम खट्टर का ट्वीट
सीएम खट्टर का ट्वीट

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर कहा कि अगर एमएसपी को लेकर किसानों को कोई भी परेशानी होगी, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. इसलिए, निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें. मैं पिछले तीन दिनों से आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. 

15:35 November 26

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रेफिक जाम

गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम.

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हो रही वाहनों की जांच के कारण दिल्ली-गुरुग्राम (हरियाणा) सीमा पर ट्रैफिक जाम हो गया है.

14:47 November 26

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाबल तैनात

सिंघू सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

किसानों के 'दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर निगरानी के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

13:37 November 26

विधायक परमेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह खैरा हिरासत में

परमेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह खैरा हिरासत में

खेती कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंचे विधायक परमेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह खैरा ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के बंगला साहिब से जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद उनको पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा किसानों का विरोध कृषि कानूनों को लेकर है और जब तक केंद्र सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेती तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

13:26 November 26

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान कर्ण झील क्षेत्र के पास पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए

13:21 November 26

किसानों के महाआंदोलन को लेकर दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर धारा-144 लागू

दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर धारा-144 लागू

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन से लेकर आंसू गैस के गोले तक सभी तरह की व्यवस्थाओं के साथ तैनात हैं. फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली सभी बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.

13:05 November 26

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एएसपी ने बताया हम लोगों का प्रयास है कि किसानों को यही रोककर उसने वार्ता कर उनकी जो बाते हैं उसे ज्ञापन के रूप में लेकर उसे आगे भेज दें.

12:17 November 26

किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं.वहीं किसानों ने प्रदर्शन के दौरान पथर फेका.

12:15 November 26

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकठ्ठे हो गए हैं. जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इस दौरान किसानों बैरिकेट्स को तोड़ दिया. किसानों ने वहां लगे बैरिकेट्स को उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया. जिसके बाद वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

12:14 November 26

शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

11:49 November 26

पुलिस बैरिकेड को नुकसान

पुलिस बैरिकेड को नुकसान

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया.

10:50 November 26

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा शांतिपूर्ण प्रदर्शन का संवैधानिक अधिकार है

दिल्ली सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों किसान विरोधी हैं. ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं. किसानों पर ये जुर्म बिल्कुल गलत है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है.  

10:49 November 26

पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है

शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल

दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. 

10:22 November 26

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात

दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और वे वाहनों की जांच भी कर रहे हैं.

09:17 November 26

इन स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद

किसानों द्वारा दिल्ली में गुरुवार को प्रदर्शन करने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की अधिकांश लाइन बॉर्डर पार नहीं करेंगी. गुरुवार को मेट्रो सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा को अलग-अलग लूप में चलाया जाएगा. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें. 

डीएमआरसी के अनुसार रेड लाइन पर दिलशाद गार्डेन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस लाइन पर रिठाला से दिलशाद गार्डन एवं मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीदी स्थल न्यू बस अड्डा के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी. येलो लाइन पर समय पुर बादली से सुल्तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं दोपहर 2 बजे तक सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा नहीं चलेगी.

इन स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद

  • आनंद विहार से वैशाली
  • न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर
  • बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर स्टेशन
  • सुल्तानपुर से गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन
  • दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेन्द्र नगर

इन लाइन पर भी लूप में चलेगी मेट्रो

ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से आनंद विहार/न्यू अशोक नगर और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. 

ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर/इंदरलोक से टिकरी कला तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. टिकरी कला से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर और मेवाला महाराजपुर से राजा नाहर सिंह सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी.

दोपहर बाद सामान्य होगी मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट मेट्रो, मैजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेंगी. दोपहर 2 बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा को सामान्य कर दिया जाएगा. पुलिस द्वारा निर्देश मिलने पर इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इस प्लान को ध्यान में रखते हुए सफर करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

08:46 November 26

स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस कर रही है ड्रोन का इस्तेमाल

पुलिस कर रही है ड्रोन का इस्तेमाल

 किसान दिल्ली-चलो विरोध प्रदर्शन में सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती. स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. 

08:23 November 26

दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

सुरक्षा बढ़ा दी गई
सुरक्षा बढ़ा दी गई

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.  फरीदाबाद पुलिस का कहना है हमारे पास स्पष्ट निर्देश हैं कि भारतीय किसान यूनियन के किसी भी सदस्य को आज और कल दिल्ली में प्रवेश न करने दें. पुलिस की टीमें तैनात हैं.

07:09 November 26

लगा रहा घंटों जाम

अधिकारियों ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में भी घंटों जाम की स्थिति रही. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि  पुलिस लाठी चार्ज करे या बल प्रयोग करे, किसानों को कोई नहीं रोक सकता. हम दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखेंगे. हम केन्द्र को किसान विरोधी काले कानून वापस लेने पर मजबूर करेंगे.

07:08 November 26

26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के मद्देनजर वे इतनी बड़ी संख्या में लोगों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हरियाणा प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जमा होने से रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगाई है.  

07:07 November 26

सीमांए हुई सील

ठंड और बारिश से जूझते हुए हजारों की संख्या में किसान अंतरराज्यीय सीमा पर अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब में जमा हुए. उन्हें आगे दिल्ली की ओर बढ़ना था लेकिन सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण उन्हें पंजाब में ही रुकना पड़ा.

07:05 November 26

फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर चौकसी बढ़ी

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को विफल करने के लिए हरियाणा ने पंजाब के साथ लगी सीमा सील की

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली चलो मार्च को विफल बनाने के लिए उसके एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा ने पंजाब से सटी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाए हैं और पड़ोसी राज्य के साथ बस सेवा भी निलंबित कर दी है. हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अंबाला और कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की बौछारों का भी उपयोग किया. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने  बताया हमने पंजाब के लिए रोडवेज सेवा अगले दो दिन के लिए निलंबित कर दी है.अधिकारियों ने बताया कि इसबीच बुधवार की शाम चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने भी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर अगले दो दिन के लिए हरियाणा की अपनी बस सेवा निलंबित कर दी है.

06:32 November 26

दो पड़ाव के बाद दिल्ली कूच करेंगे किसान

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में पुलिस ने वॉटर कैनन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. बता दें कि किसान आंदोलन के दो पड़ाव होंगे. पहला पड़ाव सोनीपत का मुरथल होगा. जहां दूसरे राज्यों से आए किसानों का हरियाणा के किसान स्वागत करेंगे. यहां खाने पीने की व्यवस्था होगी.इसके बाद दूसरा पड़ाव सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का होगा. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में देशभर के किसान इकट्ठा होंगे. यहां भी किसानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होगी. इसके बाद यहां किसान आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तैयार करेंगे. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

06:32 November 26

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में सुरक्षा कड़ी

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में रात के वक्त भी पुलिसकर्मी डटे मिले, लेकिन किसानों के आगमन से पहले राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में सुरक्षा कड़ी दिखी. दिन में भी एडीजीपी कम आईजी रोहतक रेंज संदीप खिरवार राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का दौरा करके गए थे.

06:28 November 26

किसानों ने किसान कृषि कानूनों का विरोध किया

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : देशभर के किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे. इससे पहले किसान हरियाणा के सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में इकट्ठा होंगे. यहां इकट्ठा होने के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों के मार्च वाले दिनों 26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर देगा.

केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली चलो मार्च को विफल बनाने के लिए उसके एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा ने पंजाब से सटी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाए हैं और पड़ोसी राज्य के साथ बस सेवा भी निलंबित कर दी है.

हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अंबाला और कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की बौछारों का भी उपयोग किया.

भाजपा शासित हरियाणा ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर पंजाब के साथ अपनी बस सेवा बुधवार से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है.

वहीं, ठंड और बारिश से जूझते हुए हजारों की संख्या में किसान अंतरराज्यीय सीमा पर अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब में जमा हुए. उन्हें आगे दिल्ली की ओर बढ़ना था लेकिन सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण उन्हें पंजाब में ही रुकना पड़ा.

किसानों के मार्च वाले दिनों 26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर देगा.

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के मद्देनजर वे इतनी बड़ी संख्या में लोगों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हरियाणा प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जमा होने से रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगाई है.

इसबीच अंबाला के मोहरा गांव में जीटी रोड पर हरियाणा बीकेयू प्रमुख गुरनाम सिंह के नेतृत्व में आज दिन में बड़ी संख्या में एकत्र किसान शाम को कथित रूप से अवरोधक पार करने लगे, जिसके कारण पुलिस को उनपर पानी की बौछार करनी पड़ी.

इसके बावजूद कुछ लोग अंमाला-कुरुक्षेत्र सीमा पर त्योरा-त्योरी गांव तक पहुंचने में कामयाब रहे, जहां पुलिस को फिर से उनपर पानी की बौछार करनी पड़ी.

किसानों द्वारा सड़कें अवरुद्ध किए जाने के कारण घंटों जाम लगा रहा.

अधिकारियों ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में भी घंटों जाम की स्थिति रही.

गुरनाम सिंह ने पत्रकारों से कहा, पुलिस लाठी चार्ज करे या बल प्रयोग करे, किसानों को कोई नहीं रोक सकता. हम दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखेंगे. हम केन्द्र को किसान विरोधी काले कानून वापस लेने पर मजबूर करेंगे.

किसानों के ट्रैक्टर पर राशन, पानी सहित सभी इंतजाम दिख रहे हैं. सर्दी के इस मौसम में वे अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में या फिर सड़कों के किनारे अस्थाई तंबू लगाकर रहेंगे.

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पत्रकारों से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और किसानों के प्रदर्शन मार्च के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

हरियाणा पुलिस विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करा रही है.

खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं और दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है.

उन्होंने कहा, हम वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेज रहे हैं. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित ना हो.

जालंधर से आवश्यक वस्तुएं लेकर मुंबई जा रहे एक ट्रक चालक ने बताया कि फतेहाबाद में परिवहन की अंतरराज्यीय आवाजाही बंद होने के कारण वह फंस गया है.

इसबीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीत सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है और केन्द्र के कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने से उन्हें रोकना चाहती है.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की चिंताएं दूर करने का अनुरोध किया.

उन्होंने ट्वीट किया कि किसानों के साथ सरकार की झड़प पंजाब और देश को ‘अनिश्चितता’ की ओर ले जा रही है.

22:49 November 26

किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाकियू पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने शुक्रवार को 11 बजे से किसानों को हाईवे पर उतरकर दिल्ली के लिए कूच करने को बोला है. बता दें कि कृषि बिल के विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसान पिछले दो दिन पहले से दिल्ली कूच के लिए निकले थे. वहीं इसी दौरान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया. इस दौरान दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार की. प्रदर्शन के दौरान किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर देशभर के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके बाद किसानों का शांतिपूर्ण दिल्ली का कूच अब एक बड़े आंदोलन में बदलने जा रहा है. 
 

20:39 November 26

दिल्ली की ओर बढ़े किसान

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार पिछले दो दिन से काफी सख्त नजर आई है. हर जिल में किसानों को रोकने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन किसान पुलिस की सारी तैयारियों को धता बताते हुए, बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की है.

20:23 November 26

दमनकारी नीति से बाज आए सरकार

कुमारी सैलजा का बयान

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है, बल्कि किसानों को जेलों में डाला जा रहा है. किसानों पर वाटर कैनन चलाया जा रहा है और लाठियां बरसाई जा रही हैं. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार दमनकारियों नीतियों से बाज आए.

17:33 November 26

राजस्थान में किसान रैली को रोका गया

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से चली किसान रैली को आगरा मुंबई-राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है. किसान रैली मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेधा पाटकर के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. 

17:20 November 26

पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे

पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे

पंजाब से दिल्ली की ओर जाने वाले किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने करनाल में वाटर कैनन और आंसू-गैस के गोले दागे.

16:57 November 26

सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा सरकार की निंदा की

सुखबीर सिंह बादल का ट्वीट
सुखबीर सिंह बादल का ट्वीट

अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि आज पंजाब का 26/11 है. हम लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई उनके खिलाफ पानी के केनन का उपयोग करके नहीं रोकी जा सकती.

16:57 November 26

हरियाणा में दाखिल हुए किसान

हरियाणा में दाखिल हुए किसान

पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में पंजाब के किसान हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं. किसानों को रोकने के लिए कैथल पुलिस ने जो बैरिकेड लगा रखे थे. उनको किसानों ने तोड़ कर हरियाणा में प्रवेश कर गए.

16:44 November 26

सभी किसान एक जुट

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने किसानों के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसान किसी भी राजनीतिक झंडे के नीचे अपना अभियान शुरू नहीं करना चाहते हैं. सभी दलों के किसान इस(फार्म कानून) मुद्दे पर एकजुट हैं. इस मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई है.

बादल ने कहा केंद्र सरकार पर एक सीएम का दबाव बनाना काफी अहम होता है और अगर सीएम चाहे, तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.

16:14 November 26

कैप्टन अमरिंदर सिंह का सीएम खट्टर को जवाब

सीएम मनोहर लाल खट्टर के टवीट का जवाब देते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यह किसान हैं, जिन्हें एमएसपी लेकर आश्वस्त होना है, मुझे नहीं. आपको उनके दिल्ली चलो आंदोलन से पहले उनसे बात करने की कोशिश करनी चाहिए थी और अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं, तो हरियाणा के किसान दिल्ली में क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं ? 

15:36 November 26

केंद्रीय कृषि मंत्री की किसानों से अपील

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान.

किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों आंदोलन न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों से अपील करना चाहता हूं कि वे आंदोलन न करें. हम मुद्दों के बारे में बात करने और मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार हैं. मुझे यकीन है कि हमारे संवाद का सकारात्मक परिणाम होगा.

15:35 November 26

सीएम खट्टर का ट्वीट
सीएम खट्टर का ट्वीट

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर कहा कि अगर एमएसपी को लेकर किसानों को कोई भी परेशानी होगी, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. इसलिए, निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें. मैं पिछले तीन दिनों से आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. 

15:35 November 26

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रेफिक जाम

गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम.

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हो रही वाहनों की जांच के कारण दिल्ली-गुरुग्राम (हरियाणा) सीमा पर ट्रैफिक जाम हो गया है.

14:47 November 26

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाबल तैनात

सिंघू सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

किसानों के 'दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर निगरानी के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

13:37 November 26

विधायक परमेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह खैरा हिरासत में

परमेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह खैरा हिरासत में

खेती कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंचे विधायक परमेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह खैरा ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के बंगला साहिब से जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद उनको पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा किसानों का विरोध कृषि कानूनों को लेकर है और जब तक केंद्र सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेती तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

13:26 November 26

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान कर्ण झील क्षेत्र के पास पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए

13:21 November 26

किसानों के महाआंदोलन को लेकर दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर धारा-144 लागू

दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर धारा-144 लागू

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन से लेकर आंसू गैस के गोले तक सभी तरह की व्यवस्थाओं के साथ तैनात हैं. फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली सभी बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.

13:05 November 26

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एएसपी ने बताया हम लोगों का प्रयास है कि किसानों को यही रोककर उसने वार्ता कर उनकी जो बाते हैं उसे ज्ञापन के रूप में लेकर उसे आगे भेज दें.

12:17 November 26

किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं.वहीं किसानों ने प्रदर्शन के दौरान पथर फेका.

12:15 November 26

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकठ्ठे हो गए हैं. जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इस दौरान किसानों बैरिकेट्स को तोड़ दिया. किसानों ने वहां लगे बैरिकेट्स को उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया. जिसके बाद वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

12:14 November 26

शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

कृषि कानूनों ​के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

11:49 November 26

पुलिस बैरिकेड को नुकसान

पुलिस बैरिकेड को नुकसान

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया.

10:50 November 26

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा शांतिपूर्ण प्रदर्शन का संवैधानिक अधिकार है

दिल्ली सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों किसान विरोधी हैं. ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं. किसानों पर ये जुर्म बिल्कुल गलत है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है.  

10:49 November 26

पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है

शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल

दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. 

10:22 November 26

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात

दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और वे वाहनों की जांच भी कर रहे हैं.

09:17 November 26

इन स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद

किसानों द्वारा दिल्ली में गुरुवार को प्रदर्शन करने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की अधिकांश लाइन बॉर्डर पार नहीं करेंगी. गुरुवार को मेट्रो सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा को अलग-अलग लूप में चलाया जाएगा. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें. 

डीएमआरसी के अनुसार रेड लाइन पर दिलशाद गार्डेन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस लाइन पर रिठाला से दिलशाद गार्डन एवं मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीदी स्थल न्यू बस अड्डा के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी. येलो लाइन पर समय पुर बादली से सुल्तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं दोपहर 2 बजे तक सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा नहीं चलेगी.

इन स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद

  • आनंद विहार से वैशाली
  • न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर
  • बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर स्टेशन
  • सुल्तानपुर से गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन
  • दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेन्द्र नगर

इन लाइन पर भी लूप में चलेगी मेट्रो

ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से आनंद विहार/न्यू अशोक नगर और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. 

ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर/इंदरलोक से टिकरी कला तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. टिकरी कला से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर और मेवाला महाराजपुर से राजा नाहर सिंह सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा चलेगी. वहीं बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी.

दोपहर बाद सामान्य होगी मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट मेट्रो, मैजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेंगी. दोपहर 2 बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा को सामान्य कर दिया जाएगा. पुलिस द्वारा निर्देश मिलने पर इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह इस प्लान को ध्यान में रखते हुए सफर करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

08:46 November 26

स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस कर रही है ड्रोन का इस्तेमाल

पुलिस कर रही है ड्रोन का इस्तेमाल

 किसान दिल्ली-चलो विरोध प्रदर्शन में सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती. स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. 

08:23 November 26

दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

सुरक्षा बढ़ा दी गई
सुरक्षा बढ़ा दी गई

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.  फरीदाबाद पुलिस का कहना है हमारे पास स्पष्ट निर्देश हैं कि भारतीय किसान यूनियन के किसी भी सदस्य को आज और कल दिल्ली में प्रवेश न करने दें. पुलिस की टीमें तैनात हैं.

07:09 November 26

लगा रहा घंटों जाम

अधिकारियों ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में भी घंटों जाम की स्थिति रही. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि  पुलिस लाठी चार्ज करे या बल प्रयोग करे, किसानों को कोई नहीं रोक सकता. हम दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखेंगे. हम केन्द्र को किसान विरोधी काले कानून वापस लेने पर मजबूर करेंगे.

07:08 November 26

26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के मद्देनजर वे इतनी बड़ी संख्या में लोगों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हरियाणा प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जमा होने से रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगाई है.  

07:07 November 26

सीमांए हुई सील

ठंड और बारिश से जूझते हुए हजारों की संख्या में किसान अंतरराज्यीय सीमा पर अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब में जमा हुए. उन्हें आगे दिल्ली की ओर बढ़ना था लेकिन सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण उन्हें पंजाब में ही रुकना पड़ा.

07:05 November 26

फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर चौकसी बढ़ी

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को विफल करने के लिए हरियाणा ने पंजाब के साथ लगी सीमा सील की

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली चलो मार्च को विफल बनाने के लिए उसके एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा ने पंजाब से सटी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाए हैं और पड़ोसी राज्य के साथ बस सेवा भी निलंबित कर दी है. हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अंबाला और कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की बौछारों का भी उपयोग किया. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने  बताया हमने पंजाब के लिए रोडवेज सेवा अगले दो दिन के लिए निलंबित कर दी है.अधिकारियों ने बताया कि इसबीच बुधवार की शाम चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने भी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर अगले दो दिन के लिए हरियाणा की अपनी बस सेवा निलंबित कर दी है.

06:32 November 26

दो पड़ाव के बाद दिल्ली कूच करेंगे किसान

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में पुलिस ने वॉटर कैनन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. बता दें कि किसान आंदोलन के दो पड़ाव होंगे. पहला पड़ाव सोनीपत का मुरथल होगा. जहां दूसरे राज्यों से आए किसानों का हरियाणा के किसान स्वागत करेंगे. यहां खाने पीने की व्यवस्था होगी.इसके बाद दूसरा पड़ाव सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का होगा. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में देशभर के किसान इकट्ठा होंगे. यहां भी किसानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होगी. इसके बाद यहां किसान आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तैयार करेंगे. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

06:32 November 26

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में सुरक्षा कड़ी

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में रात के वक्त भी पुलिसकर्मी डटे मिले, लेकिन किसानों के आगमन से पहले राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में सुरक्षा कड़ी दिखी. दिन में भी एडीजीपी कम आईजी रोहतक रेंज संदीप खिरवार राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का दौरा करके गए थे.

06:28 November 26

किसानों ने किसान कृषि कानूनों का विरोध किया

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : देशभर के किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे. इससे पहले किसान हरियाणा के सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में इकट्ठा होंगे. यहां इकट्ठा होने के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों के मार्च वाले दिनों 26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर देगा.

केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली चलो मार्च को विफल बनाने के लिए उसके एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा ने पंजाब से सटी अपनी सीमा पर अवरोधक लगाए हैं और पड़ोसी राज्य के साथ बस सेवा भी निलंबित कर दी है.

हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अंबाला और कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की बौछारों का भी उपयोग किया.

भाजपा शासित हरियाणा ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर पंजाब के साथ अपनी बस सेवा बुधवार से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है.

वहीं, ठंड और बारिश से जूझते हुए हजारों की संख्या में किसान अंतरराज्यीय सीमा पर अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब में जमा हुए. उन्हें आगे दिल्ली की ओर बढ़ना था लेकिन सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण उन्हें पंजाब में ही रुकना पड़ा.

किसानों के मार्च वाले दिनों 26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर देगा.

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के मद्देनजर वे इतनी बड़ी संख्या में लोगों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हरियाणा प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जमा होने से रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगाई है.

इसबीच अंबाला के मोहरा गांव में जीटी रोड पर हरियाणा बीकेयू प्रमुख गुरनाम सिंह के नेतृत्व में आज दिन में बड़ी संख्या में एकत्र किसान शाम को कथित रूप से अवरोधक पार करने लगे, जिसके कारण पुलिस को उनपर पानी की बौछार करनी पड़ी.

इसके बावजूद कुछ लोग अंमाला-कुरुक्षेत्र सीमा पर त्योरा-त्योरी गांव तक पहुंचने में कामयाब रहे, जहां पुलिस को फिर से उनपर पानी की बौछार करनी पड़ी.

किसानों द्वारा सड़कें अवरुद्ध किए जाने के कारण घंटों जाम लगा रहा.

अधिकारियों ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में भी घंटों जाम की स्थिति रही.

गुरनाम सिंह ने पत्रकारों से कहा, पुलिस लाठी चार्ज करे या बल प्रयोग करे, किसानों को कोई नहीं रोक सकता. हम दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखेंगे. हम केन्द्र को किसान विरोधी काले कानून वापस लेने पर मजबूर करेंगे.

किसानों के ट्रैक्टर पर राशन, पानी सहित सभी इंतजाम दिख रहे हैं. सर्दी के इस मौसम में वे अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में या फिर सड़कों के किनारे अस्थाई तंबू लगाकर रहेंगे.

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पत्रकारों से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और किसानों के प्रदर्शन मार्च के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

हरियाणा पुलिस विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करा रही है.

खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं और दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है.

उन्होंने कहा, हम वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेज रहे हैं. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित ना हो.

जालंधर से आवश्यक वस्तुएं लेकर मुंबई जा रहे एक ट्रक चालक ने बताया कि फतेहाबाद में परिवहन की अंतरराज्यीय आवाजाही बंद होने के कारण वह फंस गया है.

इसबीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीत सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है और केन्द्र के कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने से उन्हें रोकना चाहती है.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की चिंताएं दूर करने का अनुरोध किया.

उन्होंने ट्वीट किया कि किसानों के साथ सरकार की झड़प पंजाब और देश को ‘अनिश्चितता’ की ओर ले जा रही है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.