पानीपत के किन्नर और उत्तर प्रदेश के अखिलेश की प्रेम कहानी किसी हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. पहले तो यूपी के युवक ने पानीपत की रहने वाली किन्नर को प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद अखिलेश और किन्नर के बीच 7 साल तक अफेयर चला. इस दौरान अखिलेश किन्नर से पैसे वसूलता रहा. आखिरकार अखिलेश ने किन्नर पर लिंग परिवर्तन करवाने का दबाव बनाया. जेंडर चेंज करवाने के बाद अखिलेश ने उससे शादी कर ली. इसके बाद सबकुछ बदल गया.
दहेज का सामान लेकर अखिलेश फरार: पुलिस को दी शिकायत में किन्नर ने बताया कि उसके साथियों ने अखिलेश को देहज के रूप में लाखों रुपये का सामान दिया था. जिसे लेकर वो फरार हो गया. किन्नर का आरोप है कि शादी के बाद अखिलेश ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान किन्नर को पता चला कि अखिलेश ने उससे शादी केवल रुपये ऐंठने, लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कार खरीदने के लिए की थी.
दहेज का सामान: किन्नर समाज ने अखिलेश को शादी में करीब 2 तोले सोना, 5 तोले चांदी और 5 मोबाइल दहेज के तौर पर दिए थे. सामान के साथ आरोपी ने पीड़िता से लगभग 17 लाख रुपये ऐंठ लिए और आज तक उसने उसपर एक भी रुपया खर्च नहीं किया. पीड़िता के मुताबिक अखिलेश उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया. पीड़िता के मुताबिक मार्च 2023 को दोनों के बीच मारपीट हुई. उसके बाद अखिलेश 13 अप्रैल 2023 को घर से ये कहकर निकल गया कि मुझे केवल अपनी हवस मिटानी थी.
ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी: उत्तर प्रदेश का रहने वाला अखिलेश पानीपत में कैब चलाकर गुजर बसर कर रहा था. साल 2016 में दोनों की मुलाकात कैब ड्राइवर और सवारी के रूप में एक दूसरे से हुई. पीड़िता ने कहीं जाने के लिए अखिलेश की कैब बुक की थी. तभी से दोनों के बीच मुलाकातों को दौर बढ़ता चला गया. दोनों की मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों के बीच 7 साल तक अफेयर चला था. जिसके बाद दोनों ने शादी करने की ठानी.
किन्नर ने करवाया जेंडर चेंज: पहले पीड़िता युवक से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी, क्योंकि उनका समाज इसकी मंजूरी नहीं देता. युवक के दबाव देने पर उसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया. जेंडर चेंज कर लड़की बनने में पीड़िता के करीब एक से डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए. जनवरी 2020 में उसने ऑपरेशन करवाया था. 24 फरवरी 2023 को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह करने के बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया. शादी के बाद दोनों पानीपत में ही रहने लगे.
पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा: लापता बेटे की तलाश में निकले दंपति की मौत, ट्रक की चपेट में आई बाइक
किन्नर के रुपयों से खरीदी कार: पीड़िता ने बताया कि शुरुआती दिनों में ही उसने अखिलेश को अपने बारे में सब कुछ बता दिया था. उस वक्त उसने कहा था कि उसे किसी की भी परवाह नहीं है. वो उसके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहता है. 2017 में अखिलेश ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वो उससे शादी करेगा. इस दौरान अखिलेश ने उससे 7 लाख रुपए लेकर एक कार खरीद ली. इसके बाद वो किसी ना किसी चीज का बहाना बनाकर रुपए ऐंठता रहा. कार के अलावा करीब 5 लाख रुपए अलग से वो ऐंठ चुका था. 2023 में जब उन्होंने शादी की तो, युवक ने 70 हजार रुपए लिए थे.
किन्नर के रुपए, कार व जेवरात लेकर हुआ फरार- पीड़िता की शादी में किन्नर साथियों ने स्वरूप मोबाइल फोन, सोने की चेन, चांदी की चेन व अंगूठियां दी थी. जिन्हें अखिलेश अपने साथ ले गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अखिलेस ने उससे शादी केवल रुपए और अय्याशी करने के लिए की थी. फिलहाल पानीपत पुलिस ने किन्नर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 506, 452 के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.