ETV Bharat / bharat

Earthquake in Nicobar Islands : निकोबार द्वीप में भूकंप का झटका, रिएक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता - earthquake in Nicobar islands

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप में 5.0 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 8:29 AM IST

नई दिल्ली : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को भोर के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. निकोबार द्वीप समूह में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, निकोबार द्वीप समूह में सोमवार तड़के 5 बजकर 7 मिनट पर भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.0 मैग्नीट्यूड रही. इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी और रविवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भूकंप आया था.

जानकारी के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप में 5.0 तीव्रता के भूकंप से लोग सहम उठे. तड़के करीब 5.07 बजे भूकंप के झटके जैसे महसूस हुए, लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. खबर लिखे जाने तक भूकंप से हुए नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी. बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में सुबह करीब 6 बजकर 57 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंपीय डेटा के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 34.42 डिग्री उत्तर अक्षांश और 74.88 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे बना था. यहां भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी.

  • An earthquake of magnitude 5.0 occurred in the Nicobar islands region at around 5:07 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/kfiK3O7Xno

    — ANI (@ANI) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार देर रात को 2.5 तीव्रता के भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किये गए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पहला भूकंप आया था, जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिले के भटवारी क्षेत्र के सिरोर जंगल में बना था. उन्होंने बताया कि उसके बाद और दो झटके महसूस किये गये, जो कि बहुत हल्के थे. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण रसोईघर के बर्तन गिरने और खिड़की के शीशे तथा दरवाजे खड़खड़ाने के कारण कई निवासी जग गए और दहशत में आकर वे अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए. अधिकारी ने बताया कि लोगों ने डर की वजह से पूरी रात अपने घरों से बाहर बिताई. हालांकि, जिले में कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

नई दिल्ली : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को भोर के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. निकोबार द्वीप समूह में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, निकोबार द्वीप समूह में सोमवार तड़के 5 बजकर 7 मिनट पर भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.0 मैग्नीट्यूड रही. इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी और रविवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भूकंप आया था.

जानकारी के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप में 5.0 तीव्रता के भूकंप से लोग सहम उठे. तड़के करीब 5.07 बजे भूकंप के झटके जैसे महसूस हुए, लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. खबर लिखे जाने तक भूकंप से हुए नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी. बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में सुबह करीब 6 बजकर 57 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंपीय डेटा के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 34.42 डिग्री उत्तर अक्षांश और 74.88 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे बना था. यहां भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी.

  • An earthquake of magnitude 5.0 occurred in the Nicobar islands region at around 5:07 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/kfiK3O7Xno

    — ANI (@ANI) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार देर रात को 2.5 तीव्रता के भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किये गए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पहला भूकंप आया था, जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिले के भटवारी क्षेत्र के सिरोर जंगल में बना था. उन्होंने बताया कि उसके बाद और दो झटके महसूस किये गये, जो कि बहुत हल्के थे. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण रसोईघर के बर्तन गिरने और खिड़की के शीशे तथा दरवाजे खड़खड़ाने के कारण कई निवासी जग गए और दहशत में आकर वे अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए. अधिकारी ने बताया कि लोगों ने डर की वजह से पूरी रात अपने घरों से बाहर बिताई. हालांकि, जिले में कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.