कैथलः हरियाणा के कैथल में एक बेजुबान कुत्ते को बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी (Dog brutally murdered in Kaithal) गई. दी. कुत्ते की हत्या का मामला स्थानीय निवासी राजेंद्र चहल ने थाने में दर्ज करवाया. चहल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है. कुत्ते की हत्या का मामला 20 जून 2022 को अनाज मंडी चौकी में दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने अब कार्रवाई की है.
शक्ति नगर में कुत्ते की मौत की शिकायत स्थानीय निवासी राजेंद्र चहल ने कैथल अनाज मंडी चौकी (Kaithal Grain Market Chowki) में की थी. राजेंद्र चहल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि राकेश और निक्का नाम के दो शख्सों ने कुत्ते को पहले जहर दिया और फिर डंडों से पीट कर बड़ी क्रूरता से उसे मार डाला. शिकायतकर्ता ने कुत्ते की मौत की शिकायत थाने में दी और 3 महीने बाद पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजेंद्र ने बताया कि गली में ही रहने वाले कुत्ते से सभी को प्यारा हो गया था. गली के बच्चों तथा बड़ों के साथ वो खेलता रहता था.
जांच अधिकारी अमरजीत ने बताया कि कुत्ते की हत्या के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार (dog murder case kaithal) कर लिया गया है. आरोपी का नाम राकेश उर्फ केशा है जो शक्ति नगर कैथल को रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 20 जून को राजेंद्र चहल की शिकायत मिली थी. जिसमे उसने निक्का व केशा पर एक बेजुबान जीव कुत्ते को जहर देकर व लकड़ी के बिंडे से वार करके हत्या करने के आरोप लगाए थे.