नई दिल्ली : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (governor of Meghalaya) के बयान पर सिसासी तूफान मचा हुआ है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से सीधा सवाल पूछा है. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मलिक के बयान पर सरकार से जवाब मांगा है. मलिक ने एक दिन पहले एक कार्यक्रम में दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के लिए 'अपमानजक' शब्द का प्रयोग किया था.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्यपाल मलिक का वीडियो साझा कर पूछा है कि सरकार इसकी सच्चाई बताए. खड़ने ने पूछा कि मलिक का दावा किस हद तक सही है, जिसमें वह कह रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को '#$@' (अपमानजनक शब्द) कह दिया. उन्होंने कहा कि क्या संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति किसी दूसरे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह की बातें कर सकता है. यह तो पूरी तरह से 'अपमानजनक' है.
खड़गे ने पीएम से पूछा कि क्या यह सच है, बताइए मोदीजी.
-
Meghalaya’s Governor Sri. Satya Pal Malik is on record saying PM was 'arrogant' on the issue of Farmers & HM Amit Shah called the PM as ‘mad’
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Constitutional authorities speaking about each other with such contempt!@narendramodi ji is this true?pic.twitter.com/M0EtHn2eQp
">Meghalaya’s Governor Sri. Satya Pal Malik is on record saying PM was 'arrogant' on the issue of Farmers & HM Amit Shah called the PM as ‘mad’
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2022
Constitutional authorities speaking about each other with such contempt!@narendramodi ji is this true?pic.twitter.com/M0EtHn2eQpMeghalaya’s Governor Sri. Satya Pal Malik is on record saying PM was 'arrogant' on the issue of Farmers & HM Amit Shah called the PM as ‘mad’
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2022
Constitutional authorities speaking about each other with such contempt!@narendramodi ji is this true?pic.twitter.com/M0EtHn2eQp
क्या कहा कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला ने
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को सच बताना चाहिए और यदि राज्यपाल सच नहीं बोल रहे तो उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का किसान-विरोधी और संवेदनहीन चेहरा सामने आ गया है.
सुरजेवाला ने कहा, 'यदि राज्यपाल मलिक झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. लेकिन अगर वह झूठ नहीं बोल रहे, तो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आगे आकर भारत के मेहनती किसानों और खेतिहर मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा, वे (किसान) उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.'
उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री किसानों से बिना शर्त माफी मांगें और उन्हें बताएं कि मारे गये किसानों के परिवारों को मुआवजा कब दिया जाएगा. मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि श्रीमान प्रधानमंत्री, क्या यह सर्वोच्च सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों और किसानों द्वारा चुने गये लोगों की भाषा है.
मेघालय गवर्नर के बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री गवर्नर के बयान को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं, ऐसे में वह जनता की क्या सुनेंगे. क्या वह सिर्फ प्रशंसा सुनना पसंद करते हैं.
ओवैसी ने कहा कि 500 किसानों की मौत पर पीएम कुछ न कहें और जैसा कि गवर्नर ने कहा, उनकी प्रतिक्रिया हमें आश्चर्य में डाल रही है.
दरअसल, रविवार को एक कार्यक्रम में गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि वह जब पीएम मोदी से मिलने गए थे, तो उनका पीएम मोदी से पांच मिनट के अंदर ही झगड़ा हो गया था. बकौल गवर्नर उन्होंने पीएम के सामने 500 किसानों की मौत का मुद्दा उठाया था. उसके जवाब में पीएम मोदी ने उनसे कहा कि उनकी मौत मेरी वजह से नहीं हुई है. इस पर गवर्नर उनसे उलझ पड़े. गवर्नर ने कहा कि पीएम मोदी का जवाब जानकर उन्हें हैरानी हुई कि वे कितने 'जिद्दी' हैं.
गवर्नर ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने उनसे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने को कहा. मलिक के अनुसार वह शाह से भी मिले. और बातचीत के दौरान शाह ने कहा कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर किसी की नहीं सुन रहे हैं.
सत्यपाल मलिक, जो केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व पर लगातार कटाक्ष करते रहे हैं, ने कहा कि उन्हें अपने पद से हटने का डर नहीं है. मेघालय में तैनात होने से पहले उन्हें जम्मू-कश्मीर और गोवा में राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
पूरे मामले पर किसान नेता हन्नन मोल्लाह ने क्या कहा, देखें
ये भी पढ़ें : कार्यक्रम में और क्या कुछ कहा था सत्यपाल मलिक ने जानें