पानीपत: बुधवार को समालखा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां दिल्ली से चलकर अमृतसर जाने वाली शाने पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन (12497) के डिब्बे अलग हो गए. समालखा के पास अचानक चलती ट्रेन के दो हिस्से हो गए. ट्रेन 8 डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गई. बताया जा रहा है कि डिब्बों के बीच के क्लीप में कमी आ गई थी. जिसकी वजह से ट्रेन के दो हिस्से हो गए. ट्रेन के दो हिस्से होने पर अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया.
समालखा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर उस वक्त यात्रियों की चीख-पुकार मच गई, जब नई दिल्ली से चलकर अमृतसर जाने वाली 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन की बीच में कपलिंग निकल गई. जिससे इंजन समेत कुछ डब्बे आगे दौड़ते चले गए, जबकि काफी डब्बे ट्रैक पर ही रह गए. करीब आधा किलोमीटर जाने के बाद गार्ड की सूचना पर लोको पायलट ने ट्रेन को रोका. गनीमत रहेगी डिब्बे ट्रैक से नीचे नहीं उतरे और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
ट्रेन रोजाना की तरह दिल्ली से चलकर पंजाब के अमृतसर जा रही थी. जब ट्रेन समालखा पहुंची, तो अचानक ट्रेन के बीच लगी कपलिंग में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. हादसे की सूचना रेलवे हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई. साथ ही इसकी सूचना पानीपत और सोनीपत रेलवे अधिकारियों को दी गई. मौके पर टेक्निकल टीम को बुलाया गया. इसके बाद ट्रेन को दोबारा जोड़कर रवाना किया गया.
बता दें कि 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सुबह 6:40 पर नई दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना हुई थी. सुबह 7:20 पर दिल्ली से चलकर ट्रेन पहले स्टॉपेज सोनीपत स्टेशन पर रुकी और 7:22 पर दूसरे स्टॉपेज पानीपत के लिए रवाना हुई. अचानक 7 बज कर 45 मिनट पर समालखा में अचानक झटके के बाद ट्रेन आपने कुछ डब्बों को छोड़कर आगे निकल गई. गार्ड की सूचना पर लोको पायलट ने ट्रेन को रोका.
जब तक ट्रेन का आधा हिस्सा करीब आधा किलोमीटर दूर जा चुका था. टेक्निकल टीम को बुला कर ट्रेन के दोनों हिस्से जोड़कर पानीपत रेलवे स्टेशन पर लाया गया. जहां टेक्निकल टीम ट्रेन की जांच कर रही है. शाने पंजाब ट्रेन सप्ताह के 7 दिन ASR (अमृतसर जंक्शन) से NDLS (नई दिल्ली) तक चलती है. ये ट्रेन दिल्ली से अमृतसर का सफर कुल 7 घंटे 20 मिनट में तय करती है. इस दौरान ट्रेन 14 स्टेशनों पर रुकती है.