कोलकाता : भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उत्सुकता का माहौल है. आज ममता बनर्जी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की. ममता ने कहा कि भले ही मैं इस सीट से 6 बार जीत चुकी हूं... लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनी रहूं तो वोट जरूर करें.
ममता ने कहा, 'भले ही बारिश हो, कृपया बाहर निकलें और अगर आप चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनी रहूं तो मुझे वोट दें.'
गौरतलब है कि 30 सितंबर को विधानसभा उपचुनाव से पहले आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेशों और अश्लील सामग्री को वॉट्सएप समूहों के जरिए फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- भवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर साम्प्रदायिक संदेश प्रसारित करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने कालीघाट के एक निवासी की शिकायत पर यह गिरफ्तारी की. बता दें कि कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहती हैं.
यह भी पढ़ें- बंगाल में बोले पुरी- ममता के खिलाफ टिबरेवाल के लिए दिख रहा है 'स्पष्ट समर्थन'
इससे पहले बुधवार कोकेंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में बुधवार को घर-घर जाकर प्रचार किया था. पुरी ने कहा था कि उन्हें क्षेत्र में भाजपा के लिए 'स्पष्ट समर्थन' दिखाई दिया है.