ETV Bharat / bharat

CBSE Exam for 10th and 12th : आज से सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है. सोमवार से मुख्य परीक्षा की शुरुआत हो रही है. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 15 फरवरी से शुरू हुई 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी.

CBSE exam
सीबीएसई एग्जाम
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. सोमवार 20 फरवरी को 12वीं कक्षा की पहली मुख्य परीक्षा होनी है. 12वीं कक्षा के लिए 20 फरवरी को हिंदी की परीक्षा है.

गौरतलब है कि 15 फरवरी को सीबीएसई दसवीं बोर्ड के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का था. वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की रही थी. 20 फरवरी को हिंदी की बोर्ड परीक्षा के उपरांत बारहवीं कक्षा के छात्र 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा देंगे.

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक बुधवार 15 फरवरी से शुरू हुई 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी. दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का था. दसवीं कक्षा के लिए मुख्य परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं. 27 फरवरी को सीबीएसई दसवीं बोर्ड के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देशभर के 7,250 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं. दुनिया भर के 26 देशों में सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हो गई. इन परीक्षाओं में 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल हो रहे हैं. इनमें से 21,86,940 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा और 16,96,770 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. हालांकि पहले दिन 15 फरवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक नहीं थी. इसका कारण यह है कि तब दसवीं और बारहवीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षाएं शुरू नहीं हुई थी.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही हैं. छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सीबीएसई का कहना है कि अप्रैल तक चलने वाली इन सभी परीक्षाओं में 10 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लेना चाहिए. सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगीं.

ये भी पढ़ें : कम मार्क्स से डिस्टर्ब नहीं होना है.. सीखें इनसे जो हारकर 'बाजीगर' बने हैं

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और उसके साथ साथ अपना पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना आवश्यक है. छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जीपीएस के साथ मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं. बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल और नकल न करें.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : देशभर में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. सोमवार 20 फरवरी को 12वीं कक्षा की पहली मुख्य परीक्षा होनी है. 12वीं कक्षा के लिए 20 फरवरी को हिंदी की परीक्षा है.

गौरतलब है कि 15 फरवरी को सीबीएसई दसवीं बोर्ड के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का था. वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की रही थी. 20 फरवरी को हिंदी की बोर्ड परीक्षा के उपरांत बारहवीं कक्षा के छात्र 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा देंगे.

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक बुधवार 15 फरवरी से शुरू हुई 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी. दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का था. दसवीं कक्षा के लिए मुख्य परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं. 27 फरवरी को सीबीएसई दसवीं बोर्ड के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देशभर के 7,250 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं. दुनिया भर के 26 देशों में सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हो गई. इन परीक्षाओं में 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल हो रहे हैं. इनमें से 21,86,940 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा और 16,96,770 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. हालांकि पहले दिन 15 फरवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक नहीं थी. इसका कारण यह है कि तब दसवीं और बारहवीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षाएं शुरू नहीं हुई थी.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही हैं. छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सीबीएसई का कहना है कि अप्रैल तक चलने वाली इन सभी परीक्षाओं में 10 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लेना चाहिए. सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगीं.

ये भी पढ़ें : कम मार्क्स से डिस्टर्ब नहीं होना है.. सीखें इनसे जो हारकर 'बाजीगर' बने हैं

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और उसके साथ साथ अपना पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना आवश्यक है. छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जीपीएस के साथ मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं. बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल और नकल न करें.

(आईएएनएस)

Last Updated : Feb 20, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.