ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पुलिस में महिला बटालियन भी होगी शामिल

जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती जारी है और इसी के तहत पहली बार महिला पुलिस बटालियन तैयार की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस में दो महिला बटालियन को जगह मिलने वाली है. जानें पूरा विवरण

जम्मू-कश्मीर पुलिस का लोगो
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:02 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस में दो महिला बटालियन शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही कई बॉर्डर बटालियन भी शामिल की जाएंगी. एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कॉन्स्टेबल के पद के लिए फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा 'उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दो सीमा बटालियन और दो महिला बटालियन में कांस्टेबल के पद के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक सभी जिला पुलिस कार्यालयों में उपलब्ध होंगे.'

प्रवक्ता ने कहा कि प्रस्तावित सीमा और महिला बटालियन में कांस्टेबलों की भर्ती का विज्ञापन 9 मार्च को जारी किया गया था.

उन्होंने कहा, 'इच्छुक उम्मीदवार जिला पुलिस कार्यालयों से 300 रुपये के भुगतान पर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक अपने संबंधित जिला पुलिस मुख्यालय में फॉर्म जमा कर सकते हैं.'

जम्मू और कश्मीर पुलिस एक समय सीमा के तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक लिंक भी देगी.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस में दो महिला बटालियन शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही कई बॉर्डर बटालियन भी शामिल की जाएंगी. एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कॉन्स्टेबल के पद के लिए फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा 'उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दो सीमा बटालियन और दो महिला बटालियन में कांस्टेबल के पद के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक सभी जिला पुलिस कार्यालयों में उपलब्ध होंगे.'

प्रवक्ता ने कहा कि प्रस्तावित सीमा और महिला बटालियन में कांस्टेबलों की भर्ती का विज्ञापन 9 मार्च को जारी किया गया था.

उन्होंने कहा, 'इच्छुक उम्मीदवार जिला पुलिस कार्यालयों से 300 रुपये के भुगतान पर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक अपने संबंधित जिला पुलिस मुख्यालय में फॉर्म जमा कर सकते हैं.'

जम्मू और कश्मीर पुलिस एक समय सीमा के तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक लिंक भी देगी.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES34
JK-POLICE-WOMEN BATTALIONS
J-K police to raise 2 women battalions; recruitment from Sep 23
         Jammu, Sep 16 (PTI) The Jammu and Kashmir Police will raise two women battalions and as many border battalions, a spokesman said and informed that forms for post of constables will be available from September 23 to October 22.
         "Candidates are informed that offline forms for the post of constable in two border battalions and two women battalions will be available at all district police offices from September 23 to October 22," he said.
         The advertisement for recruitment of constables in the proposed border and women battalions was issued on March 9, the spokesman said.
         "The aspiring candidates can get the forms from district police offices on payment of Rs 300. The forms can be deposited by the candidates at their respective district police headquarters till October 22," he said quoting from a notification.
         The Jammu and Kashmir Police will also provide a link on its website for submission of forms online during the period. PTI TAS
ANB
ANB
09161914
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.