ETV Bharat / bharat

कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई - vikas dubey killed

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज मारा गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विकास ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाई. पुलिस के मुताबिक जबावी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विकास को मार गिराया. इससे पहले उसे सरेंडर का मौका भी दिया गया.

kanpur encounter
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 12:51 PM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इस दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पुलिस के मुताबिक विकास ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया.

यूपी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद दुबे ने घायल सिपाही के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. भागने के दौरान विकास ने पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. यूपी पुलिस की फायरिंग के दौरान विकास दुबे को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन उसने गोलियां चलाईं

पुलिस अधिकारी का बयान

एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान विकास को कमर और सीने में गोलियां लगीं. उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एनकाउंटर के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है.

मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद कुख्यात अपराधरी विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया, कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया है.

आईजी मोहित अग्रवाल का बयान

इससे पहले शुक्रवार तड़के उज्जैन से कानपुर ले जाए जा रहे विकास दुबे की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद पांच लाख के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई.

यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

कानपुर में हुए हादसे के बाद स्थानीय व्यक्ति आशीष पासवान ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखा. उन्होंने मामले को समझने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के नजदीक नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से गोली चलने की आवाज आई थी.

गाड़ी पलटने के बाद प्रत्यक्षदर्शी का बयान

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन से कानपुर लाये जा रहे कुख्यात अपराधी विकास दुबे का वाहन कानपुर के बर्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विकास दुबे घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

किस मामले में हो रही थी विकास की तलाश

गौरतलब है कि बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय है. मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ने में कामयाबी मिली है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर विकास के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी.

पढ़ें-उप्र पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार विकास दुबे को अपनी हिरासत में लिया

सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे को महाकाल मंदिर के पास देखा गया था. इससे पहले विकास की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने कई टीमों और एसटीएफ का गठन किया था. गुरुवार को यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान में विकास दुबे के दो सहयोगियों को मार गिराया गया.

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इस दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पुलिस के मुताबिक विकास ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया.

यूपी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद दुबे ने घायल सिपाही के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. भागने के दौरान विकास ने पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. यूपी पुलिस की फायरिंग के दौरान विकास दुबे को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन उसने गोलियां चलाईं

पुलिस अधिकारी का बयान

एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान विकास को कमर और सीने में गोलियां लगीं. उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एनकाउंटर के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है.

मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद कुख्यात अपराधरी विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया, कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया है.

आईजी मोहित अग्रवाल का बयान

इससे पहले शुक्रवार तड़के उज्जैन से कानपुर ले जाए जा रहे विकास दुबे की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद पांच लाख के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई.

यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

कानपुर में हुए हादसे के बाद स्थानीय व्यक्ति आशीष पासवान ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखा. उन्होंने मामले को समझने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के नजदीक नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से गोली चलने की आवाज आई थी.

गाड़ी पलटने के बाद प्रत्यक्षदर्शी का बयान

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन से कानपुर लाये जा रहे कुख्यात अपराधी विकास दुबे का वाहन कानपुर के बर्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विकास दुबे घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

किस मामले में हो रही थी विकास की तलाश

गौरतलब है कि बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय है. मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ने में कामयाबी मिली है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर विकास के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी.

पढ़ें-उप्र पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार विकास दुबे को अपनी हिरासत में लिया

सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे को महाकाल मंदिर के पास देखा गया था. इससे पहले विकास की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने कई टीमों और एसटीएफ का गठन किया था. गुरुवार को यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान में विकास दुबे के दो सहयोगियों को मार गिराया गया.

Last Updated : Jul 10, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.