नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 1543 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 29435 हो गई है. हालांकि रिकवरी दर बढ़कर अब 23.3 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में आए 1543 नए मामलों के साथ, देश में कुल कोविड19 के सकारात्मक मामलों की संख्या 29,435 पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 684 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा रिकवरी दर अब 23.3 प्रतिशत हो गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसे उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके प्रभाव का जानने के लिए ICMR द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन शुरू किया गया है.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र की टीम पुरजोर तरीके से काम कर रही है.
पढ़ें- नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, इमारत सील
उन्होंने कहा कि IMCT ने सूरत का दौरा किया, जहां टीम ने पाया कि वहां प्रशासन व्यापक परीक्षण कर रहा है, ताकि कोविड सकारात्मक मामलों की पहचान शुरुआती चरणों में ही हो जाए.
उन्होंने बताया कि IMCT ने कपड़ा और हीरा उद्योगों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा की, जो मजदूरों के प्रमुख नियोक्ता हैं. अधिकांश मजदूरों को पिछले महीने का वेतन मिला है. केंद्रीय टीम ने सूरत प्रशासन को भविष्य की योजनाएं तैयार करने के लिए कहा है.