चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की 19 दिन की भाग दौड़ के बाद आज हरियाणा कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. हरियाणा राजभवन में 10 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 6 कैबिनेट मंत्री हैं और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. शपथ ग्रहण के लिए अनिल विज, कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, ओपी यादव, बनवारी लाल, जेपी दलाल, रंजीत चौटाला को आमंत्रण भेजा गया था.
मनोहर कैबिनेट का विस्तार
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने अपने पद की शपथ ली. मंत्रियों के नाम अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में तय किए गए. सीएम खट्टर ने जेजेपी के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ भी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की थी. जिसके बाद अब जाकर कैबिनेट का विस्तार हो गया है.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा : राजभवन पहुंचे खट्टर, सरकार बनाने का दावा किया पेश
इन विधायकों को मिला था निमंत्रण
शपथ ग्रहण के लिए अनिल विज, कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, ओपी यादव, बनवारी लाल, जेपी दलाल, रंजीत चौटाला को आमंत्रण मिला था. पिहोवा से विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को भी राज्य मंत्री बनाया जा गया है. संदीप सिंह ने चंडीगढ़ राजभवन में अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की.
सीएम, डीप्टी सीएम ले चुके हैं शपथ
दिवाली के दिन हरियाणा में सरकार के गठन के दौरान सिर्फ मुख्यमंत्री के पद पर मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री के पद पर दुष्यंत चौटाला ने शपथ ली थी. उसके बाद से ही कैबिनेट का विस्तार रुका हुआ था.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा : मंत्रियों के नाम फाइनल, 12 नवम्बर को होगा मनोहर मंत्रिमंडल का विस्तार
मंत्रालयों को लेकर चली खींचतान
इतने दिनों तक बीजेपी और जेजेपी में अहम मंत्रालयों को लेकर खींचतान चलती रही. तमाम बैठकों और भागदौड़ के बाद आज जाकर हरियाणा कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में अपने-अपने मंत्री पद की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट में शामिल होंगे ये चेहरे, 6 कैबिनेट और 4 स्टेट मिनिस्टर होंगे शामिल
ये हैं मंत्रियों के नाम
- अंबाला लोकसभा- वरिष्ठता के हिसाब से अनिल विज, गुर्जर समुदाय और वरिष्ठता के हिसाब से कंवरपाल गुर्जर (दोनों बीजेपी से)
- फरीदाबाद लोकसभा- बल्लभगढ़ विधानसभा से मूलचंद शर्मा.
- कुरुक्षेत्र लोकसभा - जाट समुदाय से कमलेश ढांडा (बीजेपी)
- गुरुग्राम लोकसभा - पिछड़ी जाति और वरिष्ठता के हिसाब से डॉ बनवारी लाल (बीजेपी) और युवा चेहरे के तौर पर संजय सिंह (बीजेपी)
- भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा - यादव समुदाय से अभय यादव (बीजेपी)
- हिसार लोकसभा - अति पिछड़ा समुदाय से अनूप धानक (जेजेपी)
- सिरसा लोकसभा - सरकार को समर्थन देने वाले पहले निर्दलीय और वरिष्ठता के हिसाब से रणजीत सिंह (निर्दलीय)
- करनाल और सोनीपत लोकसभा से खुद मुख्यमंत्री (बीजेपी) और उपमुख्यमंत्री (जेजेपी) पहले से ही सरकार में कर रहे हैं प्रतिनिधित्व
- पंजाबी समुदाय से सीमा त्रिखा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है. वैश्य समाज और वरिष्ठता के हिसाब से कमल गुप्ता पार्टी के चीफ व्हिप (राज्य मंत्री का दर्जा) हो सकते हैं.